* तुलसी के सैकडों पौधों का वितरण भी
अमरावती/दि.26– संत श्री आशाराम जी आश्रम अमरावती व्दारा बुधवार को राजकमल चौक के पास सीताराम मार्केट के चबूतरे पर तुलसी पूजन का सुंदर आयोजन किया गया. श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं महिला उत्थान मंडल तथा बाल संस्कार विभाग व्दारा जिले की अनेक शालाओं में भी संपूर्ण दिसंबर माह में तुलसी पूजन के कार्यक्रम लिए गए. संत श्री आसाराम ने 2014 में 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाने की प्रेरणा दी थी, उस समय से प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह को ही तुलसी पूजन का आयोजन किया जा रहा है.
बुधवार 25 दिसंबर को तुलसी का विधिवत पूजन करने के बाद तुलसी महिमा के पत्रक एवं तुलसी के पौधों का सहर्ष निशुल्क वितरण किया गया. उपस्थित पुलिस अधिकारियों को भी तुलसी के पौधे दिए गए. इस समय सनातन संस्था से विभा चौधरी, अर्चना रावले, कंचन शर्मा, लता कुयरे, श्रृति पाचखेडे, प्रीति नागपुरे, पुष्पा गुल्हाने, बेला चव्हाण उसी प्रकार आयोजक संगठनों के सर्वश्री नंदलाल तरडेजा, सुर्दशन मतानी, मानव बुध्ददेव, दयाराम राठोड, राजाराम भाई, विजय रुघवानी, योगिता लुल्ला, शोभा आहूजा, राधा चौधरी, सुषमा मालधुरे, राधावल्लभ मूंधडा, सुशील बख्तार, विजय गौतम, अशोक बेरुलकर, राम घोडाई, मारुती मोरे, अर्चना ठाकरे, ललिता झंवर, रमेश खोपे, मनोज खत्री ने प्रयत्न किए.