अचलपुर बाजार समिति में रोजाना सैकडों क्विंटल अनाज की आवक
मध्यप्रदेश और मेलघाट के पहुंच रहे किसान

परतवाडा/दि.26-अचलपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति में रोजाना हजारों क्विंटल मका, सोयाबीन व अन्य फसलों की आवक हो रही है. अप्रैल से नवंबर तक तीन लाख क्विंटल अनाज की विक्री किसानों ने यहां के आढत व्यापारियों के पास की है. अभी भी रोजाना सैकडों क्विंटल अनाज की आवक शुरु है.
विदर्भ की बडी बाजार समिति में से अचलपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति है. मक्का, सोयाबीन सहित गेहूं की आवक बडे पैमाने पर अब तक हुई है. अप्रैल से नवंबर इन आठ महिने में मका 73 हजार, सोयाबीन 60 हजार, गेहूं 85 हजार, चना 28 हजार, ज्वार 19 हजार, तुवर 18 हजार, उडद, मूंग ऐसे कुल दो लाख 85 हजार बोरे की आवक हुई है. आठ महीने में तीन लाख क्विंटल अनाज बाजार समिति में किसानों ने लाने से बाजार समिति को भी बडे पैमाने पर आय प्राप्त हुई है.
* बडा मार्केट, उचित दाम
मेलघाट सहित अचलपुर तहसील की सीमाव के मध्य प्रदेश से अनाज विक्री के लिए लाने वाले किसानों को अचलपुर बाजार समिति के आढत द्वारा काटा होते ही नकद रकम दी जाती है. यहां बडा मार्केट रहने से कृषि सामग्री, रसायनिक खाद, व आवश्यक खरीदी की दुकाने है. नकद रकम मिलते ही परिवार सहित कृषि के लिए आवश्यक सामग्री खरीदकर किसान लौट जाते है.
रोजाना 20 से 25 हजार बोरे आवक
बाजार समिति में उचित काटा आढत व्यापारियों द्वारा नकद रकम उचित दर ऐसी पारदर्शिता है. किसान समाधानी होने से मध्य प्रदेश मेलघाट सहित अचलपुर व अन्य तहसील के किसान रोजाना 20 से 25 हजार बोरे अनाज विक्री के लिए ला रहे है.
– राजेंद्र गोरले, सभापति,
अचलपुर कृषि बाजार समिति