अमरावतीविदर्भ

‘विक्रमादित्य मैराथन’ में दौडे सैकडों धावक

सौरभ तिवारी और प्रिया धोत्रे प्रथम

* विलास इंगोले के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस का आयोजन
अमरावती/दि.4- शहर के सर्वाधिक समय तक महापौर रहे एवं विक्रमादित्य नगरसेवक विलास इंगोले के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस ने रविवार को मैराथन दौड का यशस्वी आयोजन किया. जिसमें सैकडों युवक-युवतियों और बच्चों ने भाग लिया. पुरुष गट में प्रथम पुरस्कार सौरभ तिवारी ने और युवतियों में प्रिया धोत्रे ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया.
इस समय विलास इंगोले के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे, छत्रपति पुरस्कार विजेता डॉ. नितिन चवाल, राजेंद्र महल्ले, प्रा.डॉ. अजय गुल्हाने, पूर्व नगरसेवक मनोज उर्फ राजू भेले, एथलेटिक के प्रमुख प्रा. उत्तमसिंह ठाकुर, प्रा. डॉ. अतुल पाटिल, प्रा. पिंपले, स्पर्धा आयोजक अनिकेत ढेंगले, प्रा. डॉ. संजय शिरभाते, गजानन राजगुरे, सुरेश रतावा, नीलेश गुहे, वैभव देशमुख, रफीक भाई चीकूवाले, जीतेंद्र वाघ, रवींद्र इंगोले आदि की उपस्थिति में रविवार सवेरे 7 बजे हरी झंडी दिखाकर स्पर्धा का आरंभ हुआ. लोगों ने बडी संख्या में पहुंचकर धावकों का उत्साह बढाया.
पुरुषों के समूह में द्बितीय पुरस्कार राजन यादव और तृतीय प्रशिक थेटे ने प्राप्त किया. महिलाओं में मिथाली भुयार द्बितीय और सलोनी लव्हाले तृतीय स्थान पर रही. विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी और मेडल देकर मान्यवरों ने सम्मानित किया.
स्पर्धा की जिम्मेदारी जिला एथलेटिक असो. के रसीक वर्‍हाडे और उनके सहयोगियों ने निभाई. प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार, जीतेश नाईक, संदीप इंगोले, संतोष अरोरा, नितिन सराफ, प्रा. चंदू इंगोले, प्रा. डॉ. आकाश मोरे, सतीश इंगोले, पंकज लुंगीकर, संजय शेरेकर, नीलेश कारंजकर, गोपाल यादव, प्रवीण पाटिल, राजू शेरेकर, नितिन जावरे और युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष ढेंगले, राहुल बागडे, निखिल बिजवे, संकेत साहू, अर्जुन इंगोले आदि उपस्थित थे. पुरस्कार वितरण का संचालन संजय मुचलंबे ने किया. युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने योगदान किया.

Related Articles

Back to top button