अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवजयंती को अपने स्वास्थ्य के लिए दौडेंगे सैकडों धावक

सूर्योदय सामाजिक प्रतिष्ठान, व शिवजयंती उत्सव समिती शिवर का आयोजन

दर्यापुर/दि.15-छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी को पूरे देश में बडे ही उत्साह से मनाई जाती है. इसके तहत दर्यापुर के सूर्योदय सामाजिक प्रतिष्ठान दर्यापूर व शिवजयंती उत्सव समिती शिवर के संयुक्त तत्वावधान में गोकुल प्लाजा अमरावती रोड दर्यापुर में सुबह 6 बजे भव्य शिव मॅरेथॉन स्पर्धा आयोजित की है. अपने स्वास्थ्य के लिए सैकडों स्पर्धक दौडेंगे. स्पर्धा में सहभागी होने के लिए ऑनलाईन व ऑफलाईन पंजीयन शुरु है. रोहिणी फाऊंडेशन (विदर्भ केसरी), आयशा टॉवर, पुलिस स्टेशन के सामने दर्यापुर में संपर्क कार्यालय भी खोला गया है. पंजीयन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है. यह स्पर्धा 12 गुट में आयोजित की है तथा 1 लाख रुपए के पुरस्कार रखे है. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में सांसद बलवंतराव वानखडे व उद्घाटक के रूप में विधायक गजानन लवटे, प्रमुख अतिथि दर्यापुर के पुलिस उपविभागीय अधिकारी राहुल गायकवाड उपस्थित रहेंगे. स्पर्धा में सोशल मीडिया स्टार बॉडी बिल्डर रोशन भजनकर, कॉमेडियन विशाल पिसाट की उपस्थिति आकर्षण रहेंगी. दर्यापुर वासियों ने उपस्थित रहकर इस बार शिवजयंती अनोखे तरीके से मनाने का आह्वान आयोजक सूर्योदय सामाजिक प्रतिष्ठान दर्यापुर के अध्यक्ष प्रा.आशीष देशमुख(शिवरकर) ने किया है.

Back to top button