अमरावती/दि.11- सावन माह के शुभारंभ के अवसर पर शिवभक्तों ने कावड यात्रा निकालकर हर-हर महादेव का अभिषेक किया. महाआरती के पश्चात सैकडों भक्तों ने आस्था के साथ खीर का प्रसाद भी लिया.
स्थानीय विलासनगर के निकट मोसीकॉल जीन स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर व्दारा कावड यात्रा का आयोजन सोमवार की पूर्व संध्या पर किया गया था. शिवजी के भक्तों ने महादेव के जयघोष के साथ पूरी रात पैदल चलकर रेवसा की नदी से जल लाया. इस पवित्र जल से सुबह भगवान महादेव का अभिषेक किया गया. कावड यात्रा में पवनपुत्र हनुमान, शिवजी और गणेशजी की झांकी प्रस्तुत की गई थी. हाथों में भगवे ध्वज लेकर शिवभक्त भजन-कीर्तन के साथ झूमते हुए हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों के साथ आगे बढ रहे थे. यात्रा के दौरान महाकाली शक्तिपीठ के पीठाधिश्वर शक्ति महाराज ने भेंट देकर शिवभक्तों को आशीर्वाद दिया. इस दौरान कौशिक अग्रवाल, पवन श्रीवास्तव, गोविंद चुले, लक्ष्मण गुप्ता, नरेश सूर्यवंशी, योगेश श्रीवास्तव, सतीश करेसिया, विक्की मातोले, गोलू शर्मा, अविनाश कुरकटे, शंकर सरागे, नागलिया, आसोपा, तिवारी समेत सैकडों शिवभक्तों ने सहभाग लिया.