अमरावती

सैकड़ों छात्रों को मुफ्त में करवा रहे सहरी की व्यवस्था

समाजसेवी हाजी अ. हमीद का सेवा कार्य

अमरावती / दि.२८– मुस्लिम समूदाय का सबसे पवित्र माह रमजान २४ मार्च से शुरु हो गया है. रमजान माह में एक नेकी के बदले ७० नेकियों का सवाब मिलता है. गरीब व जरुरतमंद लोगों की सहायता हमेशा अपना हाथ खुला रखने वाले रोशन स्टोन क्रेशर कुर्हा व रोशन धर्मकाटा के संचालक दानदाता समाजसेवी हाजी अब्दुल हमीद ने रोजदारों की सेवा के लिए मुफ्त में सहरी की व्यवस्था का नियोजन किया है. रमजान माह के ३० दिनों तक चलने वाली मुफ्त सहरी के लिए रोजाना सैकड़ों बाहरी जिले के विद्यार्थी, मुसाफिर, अस्पताल में भरती मरीज व उनके रिश्तेदार लाभ ले रहे है. इसी तरह जरुरतमंद मुसाफिर,बाहरगांव के विद्यार्थी, मरीज व उनके रिश्तेदारों के लिए अस्पताल व होस्टल तक मुफ्त में भोजन के पार्सल की सुविधा भी उपलब्ध है. हाजी अब्दुल हमीद व उनके पुत्र मो. जुनेद के माध्यम से रोजाना २०० से २३० छात्रोंं को मुफ्त में सहरी के भोजन की व्यवस्था की जा रही है.
* नमाज पढ़ने की भी कराई व्यवस्था
सेवा कार्य के साथ ही हाजी अब्दुल.हमीद व्दारा वलगांव रोड ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित ट्रक ट्रमिनल के पार्किंग के पास एक मस्जिद का निर्माण किया गया. जिसमें जरुरतमंद लोगों के लिए नमाज पढ़ने की व्यवस्था की गई है. जहां नमाज पढ़ाने के लिए युपी से दो मौलवियों को रखा गया है. कौमी खिदमत के लिए कार्य किया जा रहा है. गरीब, जरुरतमंद व बाहरी जिलों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पार्सल व्यवस्था के लिए संपर्क करने का आह्वान हाजी अ. हमीद ने किया है.

Related Articles

Back to top button