
मोर्शी/दि.11-यहां के भारतीय महाविद्यालय में जिला कौशल विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र, अमरावती व भारतीय महाविद्यालय, मोर्शी के संयुक्त तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन अंतर्गत कुल 513 छात्रों का चयन होकर उन्हें प्राथमिक चयन पत्र प्राप्त हुआ है. चयनित कुल छात्रों में से उक्त महाविद्यालय के 354 विद्यार्थियों का समावेश है तथा अन्य क्षेत्र के 159 विद्यार्थियों का भी चयन हुआ है. प्राथमिक चयन होने वाले छात्रों को अंतिम नियुक्ति के लिए कंपनी स्तर पर प्रक्रिया चलाई जाएगी. स्पर्धा के इस दौर में नौकरी मिलना कठिन हो गया है. इसी पृष्ठभूमि पर महाविद्यालय के छात्रों को इस रोजगार सम्मेलन के माध्यम से रोजगार मिलना संस्था के लिए गर्व की बात है. सम्मेलन में विविध क्षेत्र की कुल 20 कंपनियां शामिल हुई थी. सम्मेलन में छात्रों का चयन होने पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुलकर्णी, महासचिव अनंत सोमवंशी, कोषाध्यक्ष डॉ. आराधना वैद्य, उपाध्यक्ष डॉ. रमेश बिजवे, उपाध्यक्ष प्रशांत भागवतकर, सचिव एड. यदुराज मेटकर, सलील चिंचमलातपुरे व सदस्य तथा सम्मेलन के आयोजक प्राचार्य डॉ. संतोष आगरकर ने अभिनंदन किया. सम्मेलन के लिए समन्वयक प्रा. रामदास इंगले, प्रा. डॉ. सुरेश बिजवे, डॉ. बांबोले, डॉ. शिरीष टोपरे, डॉ. संदीप राऊत, डॉ. सावन देशमुख, डॉ. टेंभूर्ने, डॉ. भगवान साबले, प्रा. अरविंद पाझारे, प्रा. गोपाल भलावी, रुपेश मेश्राम का विशेष योगदान मिला.