अमरावती

विद्यापीठ की समता दौड़ में सैकड़ों विद्यार्थी हुए शामिल

डॉ. आंबेडकर अभ्यास केंद्र का आयोजन

अमरावती/दि.11- संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के डॉ. आंबेडकर अभ्यास केंद्र की तरफ आयोजित समता दौड़ को नागरिकों का भारी प्रतिसाद मिला. इस दौड़ में सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए.
8 से 14 अप्रैल की कालावधि में समता सप्ताह समारोह मनाया जा रहा है. इसके तहत 11 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे समता दौड़ का आयोजन किया गया था. यह दौड़ पंचवटी चौक स्थित डॉ. भाऊसाहब उर्फ पंजाबराव देशमुख के पुतले के पास शुरु हुई. इस अवसर पर संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगावकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, व्यवस्थापन परिषद सदस्य प्राचार्य डॉ. रविन्द्र कडू, शिवाजी शिक्षण संस्था के सचिव प्राचार्य डॉ. वी.जी. ठाकरे, विद्यापीठ के वित्त व लेखाधिकारी डॉ. नितिन कोली, अधिसभा सदस्य डॉ. सुभाष गावंडे, डॉ. मनिषा कोडापे, उपकुलसचिव डॉ. दादाराव चव्हाण, शिवाजी महा. के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे, डॉ. आंबेडकर अभ्यास केंद्र के समन्वयक डॉ. संतोष बनसोड, आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग के संचालक डॉ.श्रीकांत पाटील, डॉ. तनुजा राऊत उपस्थित थे.
इस दौड़ का इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पूर्णाकृति पुतले को माल्यार्पण कर समापन हुआ. समता दौड़ में 434 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. इस दौड़ में विद्यापीठ के अधिकारी, कर्मचारी तथा शहर के विविध महाविद्यालय के प्राध्यापक शामिल हुए थे. इस अवसर पर मान्यवरों ने समयोचित विचार व्यक्त किए. प्रास्ताविक डॉ. संतोष बनसोड ने, संचालन प्रा. अभिजीत इंगले ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. रत्नाशिष खोब्रागडे ने किया.

Related Articles

Back to top button