अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

झाडू मारनेवाली सैंकडो महिलाओं को नए सफाई ठेकेदारो ने नहीं लिया काम पर

शिवसेना का सफाई कर्मी महिलाओं के साथ मनपा पर हल्लाबोल

* मनपा आयुक्त ने दो दिन में सभी महिला कामगारों को काम पर लेने का दिया आश्वासन
अमरावती/दि. 1 – बुधवार 31 जनवरी को प्रभागनिहाय साफसफाई का ठेका समाप्त होने के बाद आज से जोननिहाय साफसफाई की शुरुआत की गई. लेकिन सडक और बस्तिओं की साफसफाई करनेवाली महिला कर्मचारियों को काम पर न लिए जाने से आज शिवसेना (शिंदे गुट) की तरफ से इन महिला सफाई कामगारों के साथ मनपा पर हल्लाबोल किया गया. मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा कर दो दिन के भीतर सभी महिला कामगारो को काम पर लेने का आश्वासन दिया है.
शिवसेना महानगर प्रमुख संतोष बद्रे और शहर प्रमुख आशीष ठाकरे के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने इन सफाई महिला कामगारों को न्याय दिलवाने के लिए मनपा पर मोर्चा निकाला. सभी महिला कर्मचारियों ने और शिवसेना पदाधिकारियों ने मनपा प्रवेशद्वार के पास इकठ्ठा होकर ठिया आंदोलन शुरु कर दिया. इस आंदोलन के कारण राजकमल चौक का यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया था. पुरानी ठेका प्रणाली में प्रत्येक प्रभागनिहाय 55 कामगार और मनपा के स्थायी कामगार मिलाकर सभी प्रभागो की साफसफाई करने का नियोजन रहता है. लेकिन आज से शुरु हुए जोननिहाय साफसफाई के ठेके में महिला सफाई कर्मियों को शामिल न किए जाने से इन महिलाओं में तीव्र रोष देखा गया. शिवसेना और महिला कामगारों के अचानक हुए इस आंदोलन से खलबली मच गई. पश्चात मनपा आयुक्त से मुलाकात करने शिवसेना पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया तब मनपा आयुक्त ने साफसफाई करनेवाली इन महिलाओं को दो दिन के भीतर संबंधित ठेकेदारों को कहकर काम में शामिल करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर शिवसेना महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, शहर प्रमुख आशीष ठाकरे, उपजिला प्रमुख सुनील केणे, शहर संगठक प्रमुख मुकेश उसरे, शहर संगठक चैतन्य कचरे, यातायात सेना के सुरेश चव्हाण, शिवसेना प्रभाग प्रमुख अमर करोसिया, अक्षय कुलकर्णी, रुक्मिणी निधाने, गीता सारसकर, किरण ढंढेरे, कविता करोसिया, दीपाली मारवे, संगीता धनकासार, रजनी भोयर, आरती कामवाल, मंदा सारसर, पूजा गोहर, आरती निधाने, वर्षा चवटे, बरखा बिवाल, यशोदा तुडनायक, पारो घोसरे, रजनी गुजराती सहित सैंकडो महिला कामगार व शिवसैनिक उपस्थित थे.

Back to top button