अमरावतीमहाराष्ट्र

सैकडों ट्रक ड्राइवर व मालिक धमके कलेक्ट्रेट

नये प्रावधानों पर आपत्ति, जिलाधीश को निवेदन

* हिट एण्ड रन प्रकरणों में कठोर सजा का विरोध

अमरावती/दि.01– हिट एण्ड रन प्रकरण में केंद्र सरकार व्दारा कडी सजा का प्रावधान किए जाने का अमरावती जिला मोटर मालक माल वाहतुक असो. ने आज जिलाधीश कार्यालय पर टू विलर मोर्चा ले जाकर अपना विरोध दर्ज कराया. आंदोलन का नेतृत्व पुरुषोत्तम बागडी, मो. इस्माइल रारानी, मो. अफसर बेकरी, मो. शकील भाई, अ. सत्तार, शेख मुमताज, प्रफुल वांगे, उमर दराज खान, मो. अजीम, इलीयाज पठान, विलास लिखितकर, विजय शर्मा, अशफाक शेख, वसीम खान, अजीमुल्ला, पप्पू भाई मीराज खान पठान, प्रताप तसरे, सतीश गुप्तानी, राजू डेहनकर, संदीप गुल्हाने, मरोतराव पाचपोर, सलीम जावेद, मधुकर धनगर, गजानन पदवाड, शैलेश राठी, इमरान भाई, सलीम लष्करिया आदि ने किया.

टक्कर में मौत पर वाहन चालक को 10 वर्ष की सजा के नये नियम लागू करने के विरोध में आज सैकडों की संख्या में ट्रक चालक व मालिक की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा गया. हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से जारी नये यातायात नियमों व कानून को लागू करने के विरोध में स्थानीय ट्रांसपोर्ट नगर से जिलाधिकारी कार्यालय तक सैकडों की संख्या में ट्रक चालक व मालिकों ने बाईक रैली निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिलाधिकारी को सौंपे निवेदन में नये कानून को रद्द करने की मांग ट्रक चालक व मालिकों की ओर से की गई.

Related Articles

Back to top button