अंतिम वोटर लिस्ट में सैकडों वोटर ईधर से उधर
जमील कालोनी, नवाथे-अंबापेठ, पठाणपुरा, बेनोडा, दस्तुर नगर प्रभाग में सर्वाधिक वोटर
* पश्चिम बडनेरा, रहमत नगर, वडाली प्रभाग में सबसे कम मतदाता
अमरावती/दि.22 – महानगरपालिका चुनाव के लिए घोषित अंतिम वोटर लिस्ट में सैकडों वोटर ईधर से उधर हुए है. मनपा ने 23 जून को प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा की थी. पश्चात वोटर लिस्ट पर 256 से अधिक आक्षेप दर्ज हुए थे. इन आक्षेपों का निराकरण कर अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा की गई है. जिसके तहत अब शहर के प्रभाग क्रमांक-1 शेगांव रहाटगांव, प्रभाग क्रमांक-7 जमील कालोनी, प्रभाग क्रमांक-16 नवाथे-अंबापेठ, प्रभाग क्रमांक-19 प्रठाणपुरा, प्रभाग क्रमांक-27 बेनोडा, प्रभाग क्रमांक-28 दस्तुर नगर-जेवड नगर प्रभाग में सर्वाधिक वोटर है. इन प्रभागों मेंं वोटरों की संख्या औसतन 20 हजार से अधिक है. वहीं प्रभाग क्रमांक-3 संत गाडगे बाबा, प्रभाग क्रमांक-12 वडाली, प्रभाग क्रमांक-20 रहमत नगर-अलीम नगर, प्रभाग क्रमांक-25 राजापेठ, प्रभाग क्रमांक-30 पश्चिम बडनेरा मेें वोटरों की संख्या अन्य प्रभागों की तुलना में कम है. इन प्रभागों में औसतन वोटर संख्या 15 से 18 हजार है.
मनपा चुनाव विभाग ने आज अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा करते बताया कि, चुनाव विभाग द्बारा प्राप्त निर्देशानुसार अमरावती व बडनेरा विधानसभा अंतर्गत सभी 33 प्रभाग निहाय अंतिम वोटर लिस्ट तैयार कर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई. इस वोटर लिस्ट का राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा निरिक्षण किया गया. पश्चात मनपा को अंतिम वोटर लिस्ट भेजी गई. कल गुरुवार की शाम को यह प्रक्रिया पूर्ण होकर आज शुक्रवार को अंतिम वोटर लिस्ट जाहीर कर दी गई.