अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ज्ञानबा तुकाराम और जय हरि विठ्ठल के घोष से सैकडों वारकरी पंढरपुर रवाना

सांसद वानखडे ने दिखाई हरी झंडी

* नया अमरावती से रवाना हुई आषाढी स्पेशल
* सुनील राणा ने भी किया लोको पायलट और गार्ड का सत्कार
* वारकरियों की प्रसादी से आवभगत
अमरावती/दि.13 – आषाढी एकादशी उपलक्ष्य नया अमरावती स्टेशन से आज दोपहर 01119 ट्रेन पंढरपुर के लिए रवाना हुई तो वहां बडा ही उत्साहपूर्ण वातावरण था. हर कोई पांडुरंग का जयघोष करते हुए जय हरि विठ्ठल और ज्ञानोबा तुकाराम का भी उद्घोष जिव्हा पर लिए था. अपने बुजुर्ग माता-पिता को पंढरपुर यात्रा के लिए रवाना करने कई युवा दंपत्ति और परिजन उमडे थे. दोपहर 3 बजे सांसद बलवंत वानखडे ने पंढरपुर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस समय उनके साथ प्रीति बंड, सुनील खराटे, प्रकाश तेटू, विकास शेलके, रिंकू पंचवटे, विजय खंडारे, संजय शेटे, रामहरी ओलोकार, सुनील कदमे, संजय विधे, नितिन तारेकर आदि भी थे.
वारकरियों की सुश्रुषा
वारकरियों के लिए दोपहर 1 बजे से ही तुषार भारतीय मित्र मंडल, युवा स्वाभिमान, शिवसेना की ओर से अल्पोहार और पेयजल आदि की व्यवस्था की गई थी. आग्रहपूर्वक वरिष्ठ नागरिकों को साबूदाना उसल व अन्य सामग्री परोसी जा रही थी.
* राणा ने किया पायलट का सत्कार
विशेष ट्रेन के लोको पायलट का युवा स्वाभिमान की ओर से सुनील राणा ने शाल श्रीफल व पुष्पमाला से स्वागत किया. उस समय उपस्थितों ने जय हरि विठ्ठल का जयघोष गुंजायमान किया. वातावरण में पाउले चालली पंढरीची वाट … इस कीर्तन की गूंज सुनाई पड रही थी. सुनील राणा के साथ सर्वश्री विनोद गुहे, विनोद जायलवाल, जीतू दूधाने, सुखदेव तरडेजा, जगदीश गुल्हाने, सचिन भेंडे, संजय मुणोत, अजय बोबडे, ज्योति सैरिसे, माला पुरसुडे, सुमती ढोके, निशा शेडे, ज्ञानेश्वर विढोले, चंदुमल राठोड, सुधीर लवणकर, प्रीति देशपांडे, चंदना जामनेकर, मंगेश चव्हाण, चंदा लांडे, नितिन म्हस्के, राजेश तरडेजा आदि अनेक की उपस्थिति रही. युवा स्वाभिमान बीते अनेक वर्षो से वारकरियों हेतु सेवा करता आ रहा है.
* तुषार भारतीय मित्र मंडल
तुषार भारतीय मित्र मंडल ने अनेक वर्षो की परंपरा कायम रखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वारकरियों हेतु अकोली स्टेशन पर सेवा कार्य जारी रखे. साबूदाना उसल और सफर में काम आनेवाली वस्तुओं का सहर्ष, उत्साह से वितरण तुषार भारतीय मित्र परिवार ने किया. बडी संख्या मेें महिला पदाधिकारी वारकरियों को विदा देने पहुंची थी. पूर्व महापौर चेतन गावंडे, भाजयुमो अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, प्रशांत शेगोकार, आशीष अतकरे आदि अनेक भाजपा पदाधिकारी पहुंचे थे. जय हरि विठ्ठल और विठ्ठला का घोष हो रहा था.

Related Articles

Back to top button