अमरावती

सैंकडों महिलाओं ने बांधी विधायक राणा को राखी

अमरावती/दि.23 – युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा को अमरावती शहर सहित जिले के सैंकडों महिलाओं ने रक्षा बंधन के पर्व पर बडे प्रेमपूर्वक राखी बांधी. इस हेतु युवा स्वाभिमान पार्टी के राजापेठ परिसर स्थित मुख्य कार्यालय में रक्षा बंधन का पर्व आयोजीत किया गया था. जिसमें युवा स्वाभिमान पार्टी की महिला पदाधिकारियों सहित शहर व जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आयी विभिन्न आयुवर्ग की महिलाओं व युवतियों ने विधायक रवि राणा को अलग-अलग आकार-प्रकार की रंग-बिरंगी राखियां बांधी. साथ ही युवा स्वाभिमान पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को भी राखी बांधी गई. इस समय विधायक रवि राणा ने कहा कि, युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से रक्षाबंधन का यह पर्व विगत अनेक वर्षों से आयोजीत किया जाता रहा है और वे अपनी सभी बहनों और मातृशक्तियों की सुरक्षा एवं भलाई हेतु पूरी तरह से कृतसंकल्प है.
इस सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम में कोरोना योद्धा सत्कार प्रतिकृती व कमल की प्रतिकृती रहनेवाली विशालकाय राखियां सबके आकर्षण का केंद्र रही. इस आयोजन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कस्तुरे, युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, शिक्षा सभापती आशिष गावंडे, प्रवक्ता मिलिंद कहाले, अवि काले, दिपक जलतारे, नितीन म्हस्के, बालू इंगोले, अजय बोबडे, सुधीर लवनकर, राहुल काले, राजेश दातखोरे, लकी पिवाल आदि को भी युवा स्वाभिमान महिला आघाडी की ओर से राखी बांधी गई.
इस आयोजन की सफलतार्थ युवा स्वाभिमान महिला आघाडी की जिलाध्यक्ष ज्योती सैरिसे, कार्याध्यक्ष अर्चना तालन, बडनेरा अध्यक्ष समिक्षा गोटेफोडे, अल्पसंख्याक महिला अध्यक्षा रईसा परवीन, चंदा लांडे, अश्विनी झोड, माला खुरसुडे, पोकले, संगीता कालबांडे, प्रीती देशपांडे, बिलकिस बानो, शबाना परवीन, सारिका म्हाला, प्रेमा लव्हाले, अर्चना प्रजापती, कल्पना मेश्राम, लता अंबुलकर, शोभा किटके, वंदना जामनेकर, मिरा कोलटेके, मीना आगाशे, बबिता आजबे, छाया अंबाडकर, सुनीता सावरकर, अरुणा चचाने, प्रधान आदि ने अथक प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button