अमरावती

पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर के नेतृत्व में सैंकडो कार्यकर्ताओं का भाजपा में प्रवेश

मेलाघाट में भाजपा की शक्ती बढी

धारणी /दि. 11– मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को भारी प्रतिसाद मिल रहा है. अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता पार्टी में प्रवेश कर रहे है. पूर्व विधायक तथा मेलघाट विधानसभा चुनाव प्रमुख प्रभुदास भिलावेकर पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं से प्रत्यक्ष भेंट कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दे रहे है. चिखलदरा तहसील के भंडोरा गांव में बुथ प्रमुख दिनेश भागवत ने पार्टी प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर के नेतृत्व में सैंकडो काँग्रेस कार्यकर्ताओं समेत अन्य दल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया.

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में धारणी भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष दुर्गाताई बिसंदरे, भाजपा चिखलदरा तहसील अध्यक्ष गजानन खडके, किसान मोर्चा तहसील अध्यक्ष राजाभाऊ येवले, अनुसूचित जनजाति मोर्चा तहसील अध्यक्ष पतिराम जामुनकर, चिखलदरा महिला मोर्चा अध्यक्ष सारिका पाटनकर, उपाध्यक्ष महेश मालवीय, लिलाबाई मरस्कोल्हे, महासचिव सुमित चावरे, वासुभाऊ हेकडे, भानू बेठे, श्रीराम काकडे, नीलेश राठोड, बुथ अध्यक्ष दिनेश भागवतकर, कृष्णा सतवासे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

भाजपा में प्रवेश करनेवालो में सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा सतावसे, नारायण बेठेकर, अजय भुसूम, साबुलाल कासदेकर, श्रीराम भागवत, राजू बेलकर, सुधीर भागवत, कुशाल भागवत, प्रदीप सतवासे, राजकुमार बेलकर, कमला सतवासे, सुरेश बेलकर, रामदास भुसूम, अरविंद धिकार, अर्जून बेठेकर, साहेबलाल अखंडे, सोनू बेठेकर, संदेश धिकार, सतीश भुसूम, ललिता सतवासे, राधिका सतवासे, गौरी भागवत, लक्ष्मी सतवासे, हरिराम सतवासे, संकेत सतवासे, गुलाब आठोले, भाऊलाल भुसूम, आकाश नागले, रेश्मा सतवासे, दिलीप सतवासे, आशिष सतवासे, सुशी कासदेकर, शांता कासदेकर, सुलभा भागवत, फुलेय भुसूम, बाली भुसूम, गोकूल भागवत, माया भागवत, विजय सतवासे, राजेश चावडे, मिथुन भागवत, सुलोचना सतवासे, सावजी भुसूम, भाऊराव भुसूम, गणाजी कासदेकर, नभू भेलकर, भैया भुसूम, जियालाल बेलकर, भुतू भागवत, दुर्गा सतवासे, अरविंद सतवासे, संजू भुसूम, अनिल भुसूम आदि कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर भाजपा में प्रवेश किया.

Related Articles

Back to top button