
अमरावती / दि.२१-विदर्भ राज्य आंदोलन समिति द्वारा नागपुर विधानमंडल पर हल्लाबोल आंदोलन १९ दिसंबर को किया गया. इस आंदोलन में अमरावती जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. विदर्भ के ११ जिले के कार्यकर्ता और जनता ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्शाकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रहा. ‘लेके रहेंगे लेके रहेंगे, विदर्भ राज लेके रहेंगे, इस नारे से संपूर्ण परिसर गूंज उठा. विदर्भ राज्य आंदोलन समिती के अध्यक्ष व पूर्व विधायक वामनराव चटप, रंजना मांमर्डे, प्रकाश पोहरे, युवा आघाडी के मुकेश मासुरकर मार्गदर्शन किया. अमरावती जिले से राजेंद्र आगरकर, प्रकाश लढ्ढा, किशोर देशमुख, दिलीप भोयर, सतीश प्रेमलवार, सुषमा मुले, डॉ. विजय कुबडे, सुषमा साबले, रंजना मालपे, ताराबाई बारस्कर, सुनील साबले ,रियाज खान, लक्ष्मणराव वानखडे, अनिल वानखडे,धनराज गोटे, दीपक कथे, गणेश कुसराम, दिनकर निस्ताने, सुरेश जोगी ,गणेशराव अरबट, विष्णुपंत कालमेघ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.