अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी के सैकडों कार्यकर्ताओं ने लिया युवा स्वाभिमान पार्टी में प्रवेश

विधायक रवि राणा ने किया पुष्पगुच्छ व दुपट्टा प्रदान कर सत्कार

अमरावती /दि. 9– युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक विधायक रवि राणा के कार्यो से प्रभावित होकर तथा उनके नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए मोर्शी के सैकडों कार्यकर्ताओं ने युवा स्वाभिमान पार्टी में प्रवेश लिया. इन सभी कार्यकर्ताओं का विधायक रवि राणा ने दुपट्टा व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया.
इस अवसर पर प्रवेश लेनेवाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि, कार्यकर्ताओं के साथ अपनत्व की भावना रखनेवाला एकमेव नेता रवि राणा है और हम उनके साथ खांदे से खांदा मिलाकर जनता की सेवा करेंगे और पार्टी को उंचाईयों तक ले जाएंगे. इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कस्तुरे, जिला उपाध्यक्ष किरण अंबाडकर सहित रामचंद्र वर्मा, विपुल भडांगे, चंदन कुंभारे, धनराज वर्मा, उमेश सावंत, राहुल जवंजालकर, किशोर भोरे, रवींद्र पुंड, बाबू धुर्वे, रवि डाहरे, लेखराम वर्मा, अभिजीत धोटे, सागर देशमुख, नीलेश वानखडे, विलास सोलंके, सुधीर मोहोड, रवींद्र कोरे, समीर सौदागर, हेमंत पेठे, हर्षल जवादे, विनोद सावरकर, मंगेश बाळापूरे, राजकुमार खडसे, वैभव कुर्‍हाडे, हरिश्चंद्र वर्मा, विजय सोलंके, मंगेश झोलेकर, नितिन टेंभे, संजय वानखडे, श्रेयस राऊत, शुभम कोपरेकर, मिलिंद चिखले, आकाश झटाले, चेतन बंड उपस्थित थे.

Back to top button