अमरावती

सैकडों कार्यकर्ताओं ने लिया सहभाग

अमरावती -/दि.16 स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शहर कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों ने 14 अगस्त की मध्यरात जल्लोष किया व मालटेकडी पास स्थित जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यालय पर मध्यरात 12.05 बजे ध्वजारोहण जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू देशमुख के हस्ते किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, देश को स्वतंत्रता मिलने के पश्चात 75 वर्ष पूर्व 14 अगस्त 1947 की रात 12.05 बजे लाल किल्ले पर तिरंगा फहराया गया था. उन दिनों की यादें साझा करते हुए जिला कांग्रेस कमिटी द्बारा 14 अगस्त की मध्यरात कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर तिरंगा फहराया गया. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस कमिटी द्बार देश भर में आझादी का गौरव उत्सव पदयात्रा निकाली गई. जिले में चांदूर रेल्वे, मोर्शी, दर्यापुर, धारणी, तिवसा, अचलपुर, निर्वाचन क्षेत्र में 75 किलो मीटर की पदयात्रा निकाली गई. 14 अगस्त को चांदूर बाजार तहसील में पदयात्रा का समापन किये जाने के पश्चात मध्यरात 12.05 बजे सैकडों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की उपस्थिति में कांग्रेस कमिटी के जिला कार्यालय पर तिरंगा फहरा कर जल्लोष किया गया. भारत माता की जय के जयकारे से संपूर्ण परिसर गूंज उठा.
इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, जिला अध्यक्ष बबलु देशमुख, चांदूर रेल्वे के पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, प्रकाश कालबांडे, भैय्यासाहब मेटकर, हरिभाउ मोहोड, प्रदीप देशमुख, जिप पूर्व स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर, संजय वानखडे, अंजली ठाकरे, सतीश हाडोले, संजु बेलकर, समाधान दहातोंडे, उत्कर्ष देशमुख, बिट्टू मंगरुले, मुकद्दर खान पठाण, विनोद पवार, अनिला काजी, वंदना थोरात, शिल्पा राउत, शोभना देशमुख, मैथिली पाटील, बबलु बोबडे, सिद्धार्थ बोबडे, प्रशांत भोयर, अभिषेक बोंडे, अक्षय साबले, कार्तिक देशमुख, प्रसाद मार्डीकर आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button