अमरावती

सैकडों युवाओं ने थामा मनसे का दामन

शासकीय विश्रामगृह में आयोजित किया प्रवेश समारोह

अमरावती/ दि. 28– महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से आज शासकीय विश्रामगृह में प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया. इस समय सैकडों युवाओं ने मनसे के पदाधिकारियों की उपस्थिति में राज ठाकरे के विचारों से प्रेरित होकर पार्टी में बडी संख्या में प्रवेश किया.
पार्टी के पदाधिकारियों ने पार्टी मजबूत करने का विशेष प्रयास किया. इस पर युवाओं ने बडी संख्या में मनसे में प्रवेश किया. राज ठाकरे के तेजस्वी विचार और महाराष्ट्र निर्माण की संकल्पना के कारण युवाओं ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पर विश्वास जताया. शहर उपाध्यक्ष पद प्रवीण घोरपडे की नियुक्ति धीरज तायडे द्बारा नियुक्ति पत्र देकर की गई. साथ ही कई युवाओं ने प्रवेश लिया. जिसमें निखिल चौधरी, अनुराग जांभुलकर, महेश सिदाम, ऋतिक देशमुख, हरीश भूते, आदित्य भाकरे, गौरव पापडकर, प्रथमेश तलेगांवकर, अर्जुन गावंडे, आकाश धोटे, दीपक मसराम, अमोल बोधनकर, अजय नेवारे, वंश इंगोले, नीलराज पवार, राहुल चौधरी, प्रणित नंदने, आदित्य ठाकरे, विक्रम वसु, शिवम धुमाले, चहक मेश्राम, अभिषेक इंगोले, स्वप्निल उतखेडे, देवा धुमाले, प्रथमेश बोलवर, पुष्पक राठी, श्याम धामणकर, रोहित तलश आदि युवको ने प्रवेश किया. इस समय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के शहराध्यक्ष धीरज तायडे, गौरव बांते, जनहित कक्ष जिलाध्यक्ष प्रवीण डांगे, जिला उपाध्यक्ष सचिन बावनेर, शहर उपाध्यक्ष बबलू आठवले, विद्यार्थी सेना शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे, उपाध्यक्ष मयंक तांबुस्कर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुशील पाचघरे, उपाध्यक्ष पवन लेंडे, शहर सचिव रोशन शिंदे, ऋृषिकेश वासनकर, निखिल अर्मल, आशीष सातव, कामगार सेना महासचिव विक्की थेटे आदि उपस्थित थे.

Back to top button