सैकड़ों युवाओं ने तय की गाविलगड की पैदल यात्रा
शौर्य दिन पर राज्यभर के युवाओं का उत्स्फूर्त सहभाग
अमरावती/दि.15 – गविलगढ़ किले पर के वीर योद्धाओं के शौर्य की यादों को ताजा करने के लिए आयोजित किए गए दो दिवसीय गाविलगड शौर्य दिन कार्यक्रम के पहले दिन महाराष्ट्र के कोने-कोने से आये सैकड़ों युवाओं न मंगलवार को बागलिंगा की चौकी से गाविलगड की पैदल यात्रा कर इतिहास बनाया है. स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित इस महोत्सव निमित्त विविध क्षेत्र के मान्यवर चिखलदरा नगरी पहुंचे थे.
राज्यभर से सहभागी हुए युवाओं को मार्गदर्शन करने के बाद चौकी से सीधे पैदल करीब चार से पांच घंटे की कठिन यात्रा वाले गाविलगड किले की यात्रा करते युवा गाविलगड़ किले पर पहुंचे. पश्चात किले का संपूर्ण निरीक्षण कर उन्होंने गाविलगड किले का इतिहास जाना. इस समय प्राचार्य पी.आर. राजपूत, डॉ. एकनाथ तट्टे सहित प्रतिष्ठान के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. इस समय किसी भी प्रकार की दिक्कतों के बगैर युवाओं ने लिे की पैदल चलते सैर की. इस समय सैकड़ों युवाओं का सहभाग रहा.