अमरावतीमहाराष्ट्र

कलेक्ट्रेट पर सैकडों का धरना

कामगार संगठन कृति समिति

* 18 मांगों का पीएम और सीएम के नाम निवेदन
* कपास, सोयाबीन के रेट तत्काल करें डेढ गुना
अमरावती/दि.16– संयुक्त कामगार संगठन कृति समिति और संयुक्त किसान मोर्चा अमरावती जिला द्बारा देशव्यापी आंदोलन के तहत आज सुबह से जिलाधीश कार्यालय के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया. सैकडों लोग धरना आंदोलन में सहभागी हुए. समिति की तरफ से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम 18 मांगों का विस्तृत निवेदन जिलाधीश को सौंपा गया. जिसमें स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करने, आशा वर्कर्स को 26 हजार रूपए वेतन देने, सरकारी क्षेत्र का निजीकरण रोेकने, सोयाबीन, कपास और तुअर और चना के समर्थन मूल्य डेढ गुना करने, पिछले वर्ष का बिजली कानून रद्द करने, संतरा की सबसिडी किसानों के खाते में जमा करने, राशन व्यवस्था कायम रखने अर्थात पैसे ने देकर अनाज देने जैसी मांगे शामिल हैं .

आंदोलन का नेतृत्व करनेवालों में कॉ. चंदुभाई बानुबाकोडे, कॉ. ढी.एस. पवार, कॉ. सुभाष पांडे, कॉ. अशोक सोनारकर, कॉ. जे.एम. कोठारी, कॉ. सुनील देशमुख, कॉ. नीलकंठ ढोके, कॉ. रमेश सोनुले, कॉ. महेश जाधव, कॉ. राजेंद्र भांबोरे, जयेश सेठिया आदि अनेक का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button