अमरावती

निशुल्क कैंसर जांच व उपचार शिवीर का सैकडो ने लिया लाभ

गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में हुआ आयोजन

अमरावती/दि.23– रविवार की सुबह गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में मुफ्त कैंसर रोग जांच व उपचार शिवीर का आयोजन किया गया. इस शिवीर में 25 महिलाओं ने जांच करायी. शिवीर में तज्ञ डॉक्टरों व्दारा लोगों की कैंसर जांच की गयी.
रविवार सुबह 9 बजे से 12 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में मुफ्त कैंसर रोग जांच व उपचार शिवीर का आयोजन किया गया. सुबह 8 बजे सुखमनी साहेब का पाठ किया गया. उपरांत क्रितन दिवान हुआ. समापती व अरदास किया गया. गुरु का नास्ता बाटा गया. पश्चात लंगर हॉल में शिवीर प्रारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में सांसद नवनीत राणा, गजानन पांडे, सुनील वाधेर मौजुद थे. शिवीर में डॉ. राजेन्द्र सिंघ अरोरा, डॉ. निता अरोरा, डॉ. प्रभु जवंजाल(अचलपुर), डॉ. डी.जी. अडवानी, डॉ. सिदक सिंघ अरोरा, डॉ. हरमीत कौर अरोरा, डॉ. प्रतिमा पवार, प्रेमा वराडकर, नेहा काले, श्रृती गौतम, मनोज करडे ने शिवीर में आए लोगों की कैंसर जांच व मार्गदर्शन किया. शिवीर में दवाईयों का वितरण भी किया गया.

शिवीर में आरोग्य मित्र जावेद शेख व किशोर बरडे ने मार्ग दर्शन किया. जहां आयुष्मान कार्ड व्दारा लाभ लेने के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस समय तजिन्दरपाल सिंघ उबोवेजा, प्रलादसिंघ सहानी, डॉ. राजेन्द्र सिंघ अरोरा, मनजीत सिंघ उबोवेजा, हरबख्श सिंघ उबोवेजा, गगनदीप सिंघ सहानी,अजींदर सिंघ मोंगा, हरप्रीत सिंघ सलुजा, यशपाल सिंघ सलुजा,परमजीत सिंघ सलुजा,जगविंदर सिंघ सलुजा, सतपाल सिंघ बग्गा, गुरुविंदर सिंघ मोगा, रनजीत सिंघ अरोरा, सुनिल खुराना, गुरुविंदर सिंघ अरोरा, राजा सलुजा, डॉ. अरुन हरवानी, हरिन्दरपाल सिंघ नंदा, रिजाक सिंघ नंदा, कोमल नंदा, सनप्रीत सिंघ नंदा, पलविंदर सिंघ संधु, डॉ. नीता अरोरा, डॉ. हरमीत कौर अरोरा, अमरजोत सिंघ जग्गी,परवीन नथानी, घनश्याम मुलानी,ज्योतीनारायण सोधानी, आनंद जेठानी, अनीता उबोवेजा, काजल जग्गी, तजेन्दर सिंघ सहानी, देवेन्द्र कौर सहानी, दिलीप सिंघ बग्गा, इंद्रजीत कौर बग्गा, हरसीमर कौर जग्गी, सुस्मीत कौर सलुजा, रमनजीत कौर बेदी, रम्मी बेदी, पुजा काकडे, नीता निर्मल, दानिश शेख, अभिजीत लाकोटे, पप्पू राजपुत, रिन्कु बग्गा, गिरीश सवाई, स्वीटी सलुजा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button