अमरावतीमहाराष्ट्र

माउली सरकार सहित अमरावती से जाएंगे सैकडों

गोवा में 17 मई से राष्ट्र शंखनाद महोत्सव

* संत अशोक पात्रीकर ने दी जानकारी
* सनातन संस्था के संस्थापक आठवले का जन्मोत्सव
अमरावती /दि.6– सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले के 83 वें जन्मोत्सव एवं संस्था का रजत महोत्सव वर्ष होने से गोवा में 17 से 19 मई कालावधि में सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें देशभर के 25 हजार से अधिक प्रभू लोग सहभागी होंगे. अमरावती से माउली सरकार अर्थात रुख्मिणी पीठ के जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी राजेश्वर माउली सरकार, पूज्य अशोक पात्रीकर, शिवधारा आश्रम के डॉ. संतोष महाराज, मंदिर महासंघ के अनूप जायस्वाल और योग वेदांत समिति के मानव बुद्धदेव सहित 115 लोग उक्त महोत्सव में सहभागी होंगे.
यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में धर्मप्रसारक संत पूज्य अशोक पात्रीकर, जिला सेविका विभा चौधरी और सनातन की साधिका संगीता जाधव ने दी. उन्होंने बताया कि, गोवा में आयोजित यह भव्य लोकोत्सव धर्म औार अध्यात्म की दिव्य ज्ञान गंगा प्रवाहित करेंगा.
महोत्सव में ऑट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर, पतंजलि योगपीठ के संस्थापक पू. योगऋषि स्वामी रामदेव, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष प. पू. स्वामी गोविंददेव गिरि, सनातन बोर्ड के प्रेरणास्त्रोत पू. देवकीनंदन ठाकुर महाराज, केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री श्रीपाद नाईक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, तेलंगाना के भाजपा विधायक टी. राजा सिंह तथा काशी-मथुरा मंदिर केस के अधिवक्ता विष्णु जैन को आमंत्रित किया गया है.
19 मई को विश्व कल्याण एवं सनातन धर्मियों के आरोग्य हेतु महाधन्वंतरि यज्ञ संपन्न होगा. सनातन राष्ट्र के लिए एक करोड श्रीराम नाम का जप किया जाएगा. देशभर के सनातन धर्मिय संत, महंत एवं धर्मगुरु दिव्य वाणी द्वारा सनातन राष्ट्र का उद्घोष करेंगे. इसलिए संत सभा का आयोजनन किया गया है. हिंदुत्वनिष्ठ विचारक, केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, 25 हजार से अधिक साधक एवं धर्मप्रेमी हिंदू इस महोत्सव में उपस्थित रहेंगे. यह इस आयोजन की विशेषता है.

Back to top button