विवाह उद्योगों से संबंधित व्यवसायियों पर भूखमरी की नौबत
मंगलकार्यालय, लॉन मेें बैठक क्षमता 50 फीसदी देने की मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – विवाह उद्योग से संबंधित व्यवसायियों पर कोरोना महामारी के चलते भूखमरी की नौबत आन पडी है. लिहाजा उनकी समस्या को सुलझाने के लिए मंगल कार्यालय, लॉन, हॉल व खुले मैदान की जगह पर बैठक क्षमता 50 फीसदी तक अनुमति देने की मांग की गई है. इस संबंध में संर्षघ कृति समिति की ओर से पत्रकार परिषद में विनोद डागा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर वे जिलाधिकारी को निवेदन देंगे.
पत्रकार परिषद में विनोद डागा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विवाह उद्योग से जुडे व्यवासायियों पर भूखमरी की नौबत आन पडी है हालिया घडी में प्रशासन की ओर से शादी समारोह में 50 लोगों की मौजूदगी की अनुमति दी गई है. लेकिन उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते उन पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. शादी समारोह अब केवल 22 अप्रैल से 10 जून तक ही चलेंगे इसलिए मंगल कार्यालय, लॉन, हॉल में बैठक क्षमता 50 फीसदी तक कराने की अनुमति प्रशासन ने दी जानी चाहिए. इसके अलावा टेंट, मंडप, मंगलकार्यालय, बैकवेट हॉल, लॉन्स, इवेंट मेजमेंट, साउंड लाइट डेकोरेशन व अन्य व्यवसाय से संबंधित जीएसटी 18 प्रतिशत की बजाए 5 फीसदी की जाए. अधिकांश व्यवसायियों ने सामग्री रखने के लिए गोदाम,बैकवेट हॉल, मंगल कार्यालय किराए पर लिए है. जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक किराए नहीं लिया जाए. सभी टेंट, मंडप व्यवसायियों को उद्योगों का दर्जा दिया जाए, सभी टैक्सों में उन्हें छूट दी जाए सहित अन्य मांगे की गई है. इस पत्र परिषद में विनोद डागा, टॉय लियो, संतोष मानकर, कामीनी खैरे, जीतू बघेल, रईस भाई रॉयल, मोहन मिश्रा, गणेश कलाने, सतीश जयस्वाल, दीपक चौधरी मौजूद थे.