जिले में हो रही अवैध बोअर ब्लास्टिंग के खिलाफ अनशन शुरु
जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन
अमरावती / दि. १९- जिले में अनेक स्थानों पर अवैध तरीके से बोअर ब्लास्टिंग शुरु है.पिछले डेढ़ साल से जिले के सभी विभाग के नागरिक और किसानों द्वारा अवैध बोअर ब्लास्टिंग बंद करने की मांग कर रहे है. फिरभी कोई कार्रवाई नहीं होने से आखिरकार सोमवार से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन शुरु किया गया. मासोद, चांदुर रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर, पलसखेड, सहित अन्य परिसर में अवैध बोअर ब्लास्टिंग के कारण खदान परिसर के किसानों का नुकसान हो रहा है. तथा पानी की समस्या, और रोजगार की भी समस्या निर्माण हो गई है. पिछले डेढ़ साल में कई बार जिला प्रशासन से इस संबंध में मांग की गई. फिरभी अवैध बोअर ब्लास्ट बंद नहीं किया गया. जिसके बाद उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस संबंध में अवगत करने पर उन्होंने बोअर ब्लास्ट अवैध होने से तुरंत बंद करने की बात कही. तथा इस संदर्भ मे जिलाधीश को भी पत्र दिया. बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई जिले में नहीं होने से ब्लास्टिंग परिसर के नागरिकों एवं किसानों ने सोमवार से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन शुरु किया है. इनमें प्रशांत चांभारे, मिलींद अवघड, विद्यासागर होले, राजेंद्र डंबारे, दिलीप बाभुलकर, भाष्कर धानोरकर, अजय गवली, निलेश खंडारे, सूरज बैस, गजानन महल्ले, क्रिष्णा राठोड, शैलेश कालबांडे, नाना गवली, सूरज कालबांडे, सुरेश वंजारी का समावेश है.