नांदगांव पेठ / दि.२३- अपने न्याय और हक के लिए आईआरबी टोल प्रशासन के खिलाफ २० मार्च से भूख हड़ताल पर बैठे दो कर्मचारियों की तबियत बिगड़ गई है. अनशन के तीसरे दिन भी टोल प्रबंधन ने इस भूख हड़ताल पर ध्यान नहीं देने से कर्मचारियों में रोष पनप रहा है. सुपरवाइजर गौरव राठोड़ व ऑपरेटर अमोल मोर्षे के खिलाफ मामला दर्ज कर निलंबित करने की कार्रवाई टोल प्रबंधन ने की है. इस कार्रवाई के खिलाफ गौरव राठोड़ व अमोल मोर्षे ने सोमवार से अनशन शुरु किया है. तीन दिन बीतने के बाद भी अब तक प्रशासन ने ध्यान नहीं देने से कर्मचारियों में रोष निर्माण हो रहा है. अनशनकर्ताओं की तबियत बिगडने से उन्हें वैद्यकिय जांच के लिए ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी है. बावजूद अनशनकर्ता अपने मांगों पर अड़े है. जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक अनशन जारी रखने की भूमिका अनशनकर्ताओं ने ली है.