अमरावती

घरकुल घोटाले को लेकर आयुक्तालय पर अनशन

अंजनगांव की 11 लोगों ने शुरु किया आंदोलन

अमरावती/दि.14 – अंजनगांव सुर्जी में घरकुलों के निर्माण को लेकर हुई गडबडी के खिलाफ चंद्रशेखर मेहरे व गौतम वानखडे सहित कुल 11 लोगों ने संभागीय राजस्व आयुक्तालय के समक्ष आंदोलन करना शुरु किया है.
स्वाधीनता दिवस से एक दिन पहले संभागीय राजस्व आयुक्तालय के समक्ष आंदोलन शुरु करते हुए अनशनकारियों ने संभागीय राजस्व आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि, घरकुल घोटाले के संदर्भ में 11 नवंबर 2022 को तमाम दस्तावेजों व सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराई गई थी. लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि इसी मामले में दो जांच समितियों द्बारा तीन बार जांच की गई. लेकिन तीनों जांच की रिपोर्ट पूरी तरह से अलग-अलग है और किसी भी समितियों ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज नहीं किए है. जिसका सीधा मतलब है कि, जांच समितियां भी मैनेज हो गई है. ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष जांच हेतु यह आंदोलन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button