अमरावती

विविध मांगों को लेकर विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने भूख हडताल

महिला समेत तीन लोगों का अनशन समाप्त

* एक व्यक्ति का दूसरे दिन भी अनशन जारी
अमरावती/दि.04– अपनी विविध मांगों को लेकर अंजनगांव सुर्जी तहसील के महिला समेत चार लोग विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने 3 अक्तूबर से भूख हडताल पर बैठे थे. इनमें से तीन लोगों की मांगे मंजूर होने से उन्होंने अपना अनशन समाप्त कर दिया है. लेकिन पांडुरंग हरणे नामक व्यक्ति की मांग अभी भी मंजूर न होने से उसका आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी है.
जानकारी के मुताबिक अंजनगांव सुर्जी के मालीपुरा निवासी पांडुरंग रामकृष्ण हरणे (56), हिंगणी गावंडगांव निवासी विजयराव श्रीकृष्ण शेलके (72),अशोक कृष्णराव शेलके (62) और विजया विजय शेलके (62) ने 22 अगस्त 2023 को विभागीय आयुक्त को अपनी विविध मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा था. मांगे पूर्ण न होने पर 3 अक्तूबर से विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी थी. इसके मुताबिक चारों ने मंगलवार 3 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से अपनी भूख हडताल शुरू कर दी. इनमें से पांडुरंग हरणे को छोडकर तीन अन्य की मांगे पूर्ण होने से उन्होंने अपना अनशन समाप्त कर दिया है. घरकुल की मांग को लेकर पांडुरंग हरणे का दूसरे दिन भी अनशन जारी है.

Related Articles

Back to top button