अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अनशनरत बच्चू कडू की तबियत बिगडी

बढा बीपी, घटी शुगर

* किसानों के हित में आंदोलन का दावा                                                                                                                  अमरावती/ दि. 22 – रायगढ में शुक्रवार से किसान और दिव्यांगों के हित में विविध मांगों को लेकर भूख हडताल पर बैठे अचलपुर के पूर्व विधायक तथा प्रहार जनशक्ति पक्ष के सर्वेसर्वा ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू की तबियत बिगड जाने का समाचार है. रायगढ मेें तेज धूप रहने से उनकी तकलीफ बढ जाने की जानकारी प्रहार पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी. बताया गया कि कडू का रक्तचाप (बीपी) बढ गया है. वहीं शरीर में शुगर की कमी हो गई है तथापि समाचार लिखे जाने तक उन्होंने आक्रमक भूमिका कायम रखी थी.
यहां पहुंची खबरों के अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज के किले के लिए प्रसिध्द रायगढ में अनशन आंदोलन कर रहे हैं. प्रहार ने वहां रक्तदान शिविर भी रखा. बच्चू कडू ने लाडली बहनों के लिए नाममात्र और किसान, श्रमिकों, दिव्यांगों के लिए बजट में उचित प्रावधान नहीं करने का आरोप किया.अनशनरत कडू के आंदोलन को 27 घंटे बीत गये. उनकी तबियत नासाज हो गई है. उन्हें तेज धूप के कारण काफी परेशानी होने की जानकारी सूत्रों ने दी.

चेकअप के लिए अस्पताल
प्रहार के प्रवक्ता जीतू दुधाने ने बताया कि चेकअप के लिए बच्चू कडू अस्पताल जा रहे हैं. उनका वजन थोडा कम हुआ है. कमजोरी महसूस कर रहे हैं. किंतु अनशन के लिए वे अडे हुए हैं.

2500 लोग कर रहे अनशन
प्रहार प्रवक्ता ने दावा किया कि राज्यभर से आए कार्यकर्ताओं का हजारों का समूह भी बच्चू कडू के संग भूख हडताल पर बैठा है. यहां रायगढ में तेज धूप के कारण काफी दिक्कत हो रही है. बावजूद इसके आंदोलनकारी अडे हुए हैं. दूधाने ने दावा किया कि शासन की ओर से कोई सकारात्मक पहल होने तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि मोटे तौर पर 2500 से अधिक लोग अनशन पर हैं.

Back to top button