9 शिक्षकों पर चला कार्रवाई का हंटर
आते ही आयुक्त आष्टीकर का रौंद्ररूप

-
मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों में जबर्दस्त खलबली
अमरावती/दि.7 – अमरावती मनपा के नवनियुक्त आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने अमरावती पहुंचकर अपना कामकाज संभालने के साथ ही साफ शब्दों में चेतावनी दी थी कि, वे किसी के भी द्वारा कर्तव्य में कोताही या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे, बल्कि ऐसा करनेवाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद दूसरे ही दिन गुरूवार 6 जनवरी को आयुक्त आष्टीकर ने मनपा के 9 शिक्षकों को कर्तव्य में कोताही का दोषी पाते हुए उनके निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित कर दी.
पता चला है कि, मनपा की सेवा में रहनेवाले शिक्षक नासीर शोएब, मोहम्मद फिरोज, शेख असलम, परवेज अहमद, सैय्यद हमजा, सुशील तायडे, मोहित जायदे, सुनीता कोकाटे को कोविड के दौरान लगायी गई ड्यूटी पर तैनात होने के निर्देश दिये गये थे. किंतु इन शिक्षकों द्वारा निगमायुक्त की ओर से जारी निर्देशों का पालन नहीं किया गया. जिसके चलते निगमायुक्त आष्टीकर ने तुरंत ही मनपा शिक्षाधिकारी को इन शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित करने के आदेश जारी किये और शिक्षाधिकारी कार्यालय द्वारा गुरूवार को ही इन शिक्षकों के निलंबन से संबंधित फाईल तैयार करते हुए उसे मंजूरी के लिए निगमायुक्त आष्टीकर के पास भेज दिया गया. ऐसे में अब आयुक्त द्वारा इस पर क्या निर्णय लिया जाता है. इसकी ओर मनपा के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का ध्यान लगा हुआ है. साथ ही आयुक्त प्रवीण आष्टीकर के इस कडे रूख की वजह से मनपा प्रशासन में जबर्दस्त हडकंप मचा हुआ है.