अमरावती

धारणी में तुफान, ओलावृष्टि, बारिश का कहर

तहसील के 35 गांवों में छाया रहा अंधेरा

धारणी/ दि. 11- मेलघाट में कल शुक्रवार की शाम तेज चक्रावाती हवा के साथ जोरदार बारिश और ओलावृष्टि भी हुई. तेज हवाओं से बिजली के खंभे झुक गये. बिजली गुल होने के कारण तहसील के 35 गांवों में रातभर अंधरा छाया रहा. इस बारिश के कहर में सात घरों को नुकसान होने की जानकारी मिली है.
साद्राबाडी के पास बिजली का खंभा झुक जाने के कारण बिजली गुल हो गई. जिससे 35 गांवों में अंधेरा छाया रहा. सिनबंद गांव में सीमेंट रोड उंचे होने और गांव के घर नीचे होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया. चिखलदरा व धारणी तहसील में जमकर ओलावृष्टि हुई. पिछले माह गलत लेआउट डालकर सीमेंट रोड बनाने के कारण यह स्थिति निर्माण हुई. गलत नियोजन होने से सडक उंची और घर नीचे होने की वजह से करीब 15 घरों में पानी घुस जाने के कारण आदिवासियों का बडा नुकसान हुआ. रात के भोजन के लिए उन्हें तरसना पडा. झिल्पी के समाजसेवी राष्ट्रवादी नेता सुधीर पटेल ने बताया कि, साद्राबाडी के पास बिजली के खंभे झुक जाने के कारण बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी. जिसके चलते 35 गांव अंधेरे में डूबे रहे. सिनबंद गांव की कई झोपडी तेज हवा के चलते ध्वस्त हो गई. तीन साल पहले भी गांव पर इसी तरह का खतरा आया था. गांव की तहसील निश्चित न होने के कारण यह गांव भगवान भरोसे चल रहा है.

Related Articles

Back to top button