अमरावतीमहाराष्ट्र
नवविवाहित की आत्महत्या में आरोपी पति को कस्टडी
पार्वती नगर में चौथी मंजिल से लगाई थी महिला ने छलांग
अमरावती /दि.26– खोलापुरी गेट पुलिस थाना अंतर्गत पार्वती नगर में चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. उसे कोर्ट में पेश करने पर 27 दिसंबर तक कस्टडी रिमांड में रखने के आदेश प्राप्त हो गये है.
आरती ने पति से विवाद के बाद अपार्टमेंट की गैलरी से छलांग लगा ली. वह एक कार पर गिरी. उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. किंतु आरती को बचाया न जा सका. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी पति को गिरफ्तार किया. आरती के परिजनों ने थाने में पति के विरुद्ध शिकायत दी थी.