अमरावती

पति-पत्नी का लगा हाथ, घरकुलों का काम सुपरफास्ट

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कामों ने पकडी गति

अमरावती/दि.24– सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना चलाई जाती है. इस योजनांतर्गत मंजुर घरकुलों में से महिलाओें के नाम पर रहनेवाले अधिकांश घरकुलों का काम पूर्ण हो चुका है. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत हर एक को उसका अधिकारपूर्ण घर मिले इस हेतु सरकार की ओर से अनुदान दिया जाता है. किंतु विगत दो-ढाई वर्षों के दौरान कोविड की महामारी का असर जारी रहने और रेती उपलब्ध नहीं होने के चलते घरकुलों के कामों पर भी परिणाम हुआ.
जिले की 14 तहसीलों में 1 लाख 4 हजार 7 घरकुलों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया था. जिसमें से 57 हजार 585 घर पति-पत्नी के नाम मंजुर हुए थे और इनमें से 54 हजार 203 घरकुलों का काम पूरा हो गया है. वहीं शेष घरकुलों के काम 14 तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू है. वहीं कई घरकुलों का काम अब तक शुरू ही नहीं हुआ है. जिन्हें शुरू करने हेतु जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे है.

* पुरूषों से आगे हैं एकल महिलाएं
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत पति-पत्नी के संयुक्त नाम पर घरकुल मंजूर करने के साथ ही पुरूषों एवं महिलाओं के नाम पर स्वतंत्र रूप से भी घरकुल मंजूर किये गये है.
– कुल मंजुर घरकुलों में से घरकुल का काम पूर्ण होने में महिलाएं आगे दिखाई दे रही है. इसमें भी एकाकी महिलाओं के नाम पर रहनेवाले घरों का काम लगभग पूरा हो चुका है.

* 50 फीसद घरकुलों के काम पूर्ण
प्रधानमंत्री घरकुल योजना की 2017 से अब तक 1 लाख 407 घरकुलों की सूची को मंजूरी दी गई है. जिसमें से 54 हजार 203 घरकुलों के काम पूर्ण हो चुके है. वही शेष घरकुलों के काम अब तक अधुरे है.

* मंजूर घरकुल
– 8,471 – महिलाओं के लिए मंजूर
– 9,452 – पुरूषों के लिए मंजूर
– 57,585 – पति-पत्नी के लिए मंजूर

* पूर्ण हो चुके घरकुल
– 6,067 – महिलाओं द्वारा पूर्ण
– 6,833 – पुरूषों द्वारा पूर्ण
– 41,303 – पति-पत्नी द्वारा पूर्ण

Related Articles

Back to top button