अमरावतीमुख्य समाचार

पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला पति गिरफ्तार

पति, ससुर और सास के खिलाफ अपराध दर्ज

* इंटरसिटी रेलगाडी के सामने कुदकर महिला व्दारा आत्महत्या का मामला
अमरावती/ दि.25– बीते शनिवार की सुबह स्नेहल वानखडे नामक महिला ने राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के अंबा मंगलम् के सामने रेलवे पटरी पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने कुदकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में तहकीकात के दौरान पुलिस को पता चला कि ससुरालवालों से प्रताडित होने के कारण आत्महत्या के लिए प्रेरित होकर महिला ने घातक कदम उठाया है. इस मामले में पुलिस ने स्नेहल के पिता दिपक महल्ले की शिकायत पर स्नेहल के पति सौरभ वानखडे, ससुर रविंद्र वानखडे व सास के खिलाफ अपराध दर्ज कर पति सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है.
स्नेहल सौरभ वानखडे (33 प्रेमविहार कॉलोनी) यह रेलगाडी के नीचे कुछकर आत्महत्या करने वाली महिला का नाम है. सौरभ वानखडे यह गिरफ्तार किये गए पति का नाम है. पुुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में स्नेहल के पिता दिपक महल्ले (63, बलवंत कॉलोनी, अकोला) की शिकायत पर पुलिस ने पति सौरभ, ससुर रविंद्र वानखडे व सास के खिलाफ दफा 498 अ, 306, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. शनिवार की सुबह अमरावती-नागपुर इंटरसिटी रेलगाडी के सामने स्नेहल ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बेटी के साथ पति, ससुर व सास बुरा व्यवहार कर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करते थे. ससुराल के लोगों ने ही उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया, ऐसा स्पष्ट आरोप स्नेहल के पिता दीपक महल्ले ने राजापेठ पुलिस थाने लगाया. 24 जुलाई की रात 1 बजे पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी पति सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है. स्नेहल को डेढ वर्ष का पुत्र और 7 वर्ष की पुत्री ऐसे दो बच्चे है.

Related Articles

Back to top button