अमरावती

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

सिर पर भारी पत्थर मारकर की हत्या

* घाटलाडकी खेत परिसर की घटना
अमरावती /दि.6- घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने पत्नी के सिर पर भारी पत्थर मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह घटना मंगलवार 5 सितंबर को ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटलाडकी खेत परिसर में घटित हुई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की सीमा में स्थित कावला गांव निवासी कचरु सुखदास कास्दे (50) अपनी पत्नी नीता कचरु कास्दे के साथ किसी काम के चलते ब्राह्मणवाडा थडी परिसर में आए थे और रविवार 3 सितंबर को दोनों ने चांदूर बाजार शहर के साप्ताहिक बाजार में खरीददारी भी की. जिसके बाद दोनों अपने गांव जाने हेतु निकले. लेकिन इसी कारण के चलते रात के समय घाटलाडकी खेत परिसर में चारगढ बांध के पास रुक गए. जहां पर सोमवार 4 सितंबर की शाम पति-पत्नी में किसी घरेलू बात को लेकर झगडा हुआ और इस झगडे में कचरु ने अपनी पत्नी नीतू के सिर पर भारी भरकम पत्थर दे मारा. जिससे नीतू कास्दे की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद कचरु कास्दे ने इसी परिसर में मौजूद एक किसान से उसका मोबाइल लेकर कावला गांव के सरपंच को फोन लगाया और बताया कि, उसकी पत्नी नीतू कास्दे की मौत हो गई है तथा उसका शव घाटलाडकी खेत परिसर में पडा है. इसके बाद कचरु कास्दे वहां से भाग निकला. उधर कावला गांव के सरपंच ने इस बारे में नीतू के परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद नीतू के परिजन उसकी खोजबीन करते हुए घाटलाडकी खेत परिसर पहुंचे. जहां पर काफी खोजबीन करने के बाद नीतू का कोई अता-पता नहीं चला, तो उन्होंने ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद ब्राह्मणवाडा थडी के थानेदार उल्हास राठोड अपने दल-बल सहित मौके पर पहुंचे और पुलिस द्बारा की गई तलाश के चलते नीतू कास्दे का शव बरामद हुआ. जिसके सिर पर भारी भरकम पत्थर से की गई चोट का निशान दिखाई दिया. इस मामले में पुलिस ने नीतू कास्दे के भाई तुलसीराम सोमाजी बारस्कर (55) की शिकायत के आधार पर कचरु कास्दे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरु कर दी है.

Back to top button