अमरावती

दुपहिया फिसलने से पति की मौत, पत्नी घायल

अहमदनगर /दि.13– पर्यटन हेतु गए पति-पत्नी हरिशचंद्रगड से विरगांव की ओर अपनी दुपहिया से लौट रहे थे. तभी अकोले शहर में उनका दुपहिया वाहन फिसल गया और पति-पत्नी सडक पर गिर पडे. इसी समय पीछे से आ रहे डंपर ने दोनों को कुचल दिया. जिसमें हेमंत भानुदास अस्वले (29, संगमनेर) नामक पति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी राणी अस्वले बुरी तरह से घायल हुई है.

Back to top button