अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

पति ने पत्नी के साथ आपत्तिजनक निकाले अश्लिल वीडियो

गुगल एप पर पोस्ट कर बदनाम करने की दी धमकी

  • मायके से वाहन दिलाने के लिए प्रताडित किया
  • पति समेत ससुराल के पांच सदस्य नामजद
  • फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के सागर नगर की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.११ – खूद के ही पति ने पत्नी के साथ अप्राकृतिक कृत्य के साथ ही आपत्तिजनक वीडियो व तस्वीरे निकाली. इतना ही नहीं तो मायके से वाहन दिलाने के लिए प्रताडित करते हुए गुगल एप पर तस्वीरे वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे डाली. यह सनसनीखेज  सागर नगर विद्युत केंद्र के पास आईटीआई वर्धा रोड आर्वी में घटी. इस मामले में फे्रजरपुरा पुलिस ने ससुराल के दो महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की.  महिला का पति, ससुर, देवर व दो महिला के खिलाफ दफा ४९८ (अ), ३७७, ४०६, ५०६, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया गया है. फे्रजरपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने दी शिकायत में बताया कि उसका आरोपी पति से ३१ जनवरी २०१९ को रितीरिवाज के अनुसार विवाह हुआ था. सभी आरोपियों ने आपसी मिलीभगत कर विवाह के १०-१५ दिन बाद पीडित महिला से कहा कि तू किसी भी तरह का जॉब कर और जॉब करने के लिए तेरे पिता से वाहन की मांग कर, तुझे बहुत कम दहेज मिला है, ऐसे कहते हुए हमेशा रात-बेरात विवाद करते हुए घर से बाहर निकालकर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित किया.
इतना ही नहीं तो आरोपी पति ने शौचालय, बाथरुम आदि जगह पर छोटे छिपे कैमरे रखे और उसकी इच्छा के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य किया. इस दौरान पति ने अश्लिल फोटो व वीडियों भी निकाले. इतना ही नहीं तो पति ने अश्लिल तस्वीरे गुगल एप पर डालकर बदनाम करने की धमकी दी. १५ जनवरी २०२० को ससुर ने कहा कि तुझे घर में अकेला रहना पडता है, ऐसा कहकर महिला के गहने भी ले लिये. इस बात से परेशान होकर पीडित महिला आर्वी से अकेले ही ३ फरवरी को अपने पिता के घर अमरावती आ गई. इसके बाद माता-पिता ने आरोपियों को बुलाकर समझाने का प्रयास किया. मगर आरोपियों ने शिकायतकर्ता महिला व उसके पिता को अपमानित कर धमकियां दी. इस बात से पीडित होकर महिला ने फे्रजरपुरा पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु की है.

 

Related Articles

Back to top button