अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पत्नी की हत्या करने के बाद पति फांसी पर लटका

सात माह पूर्व किया था प्रेम विवाह

* नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के रहाटगांव की घटना
* क्षेत्र में मचा हडकंप, पुलिस जुटी जांच में
अमरावती/दि.24 – सात माह पूर्व प्रेम विवाह करने के बाद सुखी संसार का सपना देखने वाले एक परिवार का करुण अंत हुआ. पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना रविवार को सुबह रहाटगांव के प्रज्वल पाथरे के खेत में घटित हुई. मृतक दम्पति का नाम अमोल सुरेशराव गायकवाड (35) और शिल्पा अमोल गायकवाड (32) है. इस घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन नांदगांव पेठ पुलिस ने हर पहलुओं को सामने रख जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक मृतक अमोल गायकवाड ने आत्महत्या करने के पूर्व अपने माता-पिता और बहन के नाम सुसाईड नोट लिखा था. जिसमें उसने लिखा है कि, ‘मां-पिताजी, पिंकी ताई मुझे माफ करना, दोनों घटनाओं के लिए वह खुद जिम्मेदार है और वह इसका अपराधी है.’ पत्नी शिल्पा की मृत्यु होने का विश्वास होने पर अमोल ने फांसी लगाई. अमोल का शव फांसी पर लटका हुआ तथा पत्नी का शव बेड पर पडा 23 फरवरी को सुबह 8 बजे प्रज्वल पाथरे के रहाटगांव स्थित खेत के मकान में बरामद हुआ. आर्य समाज मंदिर में 7 माह पूर्व शिल्पा से विवाह करने के बाद अमोल ने यह कदम क्यों उठाया, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन आर्थिक परेशानी और शराब के व्यसन के कारण यह घटना घटित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अमोल के पिता कल्पदीप मंगल कार्यालय के पीछे स्थित जिला आपूर्ति कार्यालय के आपूर्ति निरीक्षक प्रज्वल पाथरे के खेत में चौकीदारी और मजदूरी करते थे. वहीं के दुमंजिला फार्म हाउस में अमोल और शिल्पा तथा अमोल के पिता भी रहते थे. दो दिन पूर्व अमोल के पिता बाहरगांव गये थे और रविवार को सुबह वापिस लौटने के बाद उन्होंने अपने बेटे व बहू को आवाज दिया, लेकिन कोई जवाब न मिलने से अमोल के पिता ने कमरे में जाकर देखा, तब कमरे में पलंग पर शिल्पा का शव दिखाई दिया और अमोल फांसी पर लटका दिखा. तब उन्होंने तत्काल डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. साथ ही नांदगांव पेठ के थानेदार महेंद्र अंभोरे को जानकारी मिलते ही वे भी अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. श्वान पथक व फॉरेंसिक दल को भी बुलाया गया. पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, फ्रेजरपुरा विभाग के सहायक आयुक्त कैलाश पुंडकर भी घटनास्थल आ पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शिल्पा और अमोल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिये. मामले की जांच नांदगांव पेठ पुलिस आगे कर रही है.

* शिल्पा शादी के पूर्व रहती थी भाई के पास
रामगांव में भाई के पास रहने वाली शिल्पा को माता-पिता नहीं थे, ऐसी जानकारी पुलिस जांच में सामने आयी है. अमोल का छोटा भाई मंंगेश गायकवाड भी रहाटगांव परिसर में ही रहता था. भाई और भाभी का शव खेत के फार्म हाउस में बरामद होने की जानकारी मिलते ही वह तत्काल वहां पहुंच गया. बहन विवाहित बतायी जाती है. शिल्पा का शव मायके के परिजनों को सौंपा गया. पुलिस ने इस समय मध्यस्थी की.

* अमोल चलाता था किराणा दुकान
मूल धामणगांव रेल्वे तहसील के वाठोडा और वर्तमान में रहाटगांव के प्रज्वल पाथरे के फार्म हाउस में रहने वाले अमोल गायकवाड और नांदगांव पेठ के निकट रामगांव मं रहने वाली शिल्पा शिरसाठ का 7 माह पूर्व प्रेम विवाह हुआ था. वह रहाटगांव रिंग रोड परिसर के एक संकुल में किराये से दुकान लेकर किराणा दुकान चलाता था. जबकि शिल्पा भी निजी नौकरी करती थी. अमोल इसके पूर्व मार्केटींग करता था, ऐसा भी पता चला है.

 

Back to top button