अमरावती

पत्नी को सरंपच पद का ताज पहनाने पति कर रहे मशक्कत

अनेक स्थानों पर रोमांचक मुकाबला

अमरावती-दि. १६ जिले के १४ तहसील में २५२ ग्रामपंचायत के लिए रविवार को मतदान होगा. चुनावी ध्ाूमधाम शुरु हुई है. पांच ग्रामपंचायत में निर्विरोध चुनाव हुए है. कुल २५७ ग्रामपंचायतों में करीब ६१ ग्रापं में सरपंच पद अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य प्रवर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित रहने से कईयों का गणित गड़बडाया है. इच्छाओं पर पानी फिरने से अब हम नहीं तो अपनी पत्नी अथवा परिवार के किसी सदस्य को सरपंच पद के मैदान में खड़ा किया गया है.इसके लिए एडी की चोटी का जोर लगाया जा रहा है. जब से चुनाव कार्यक्रम घोषित हुए तब से मतदाताओं को मनाने का हर कोई प्रयास कर रहा है. कहीं पति-पत्नी नामांकन भरने के बाद मतदाताओं से मेलमिलाप कर रहे है, तो कहीं मतदान के मुहाने पर पति के साथ पत्नी भी घर से बाहर निकलकर वोट मांगती नजर आई. सत्यवान के लिए व्रत करनेवाली सावित्री ने चार दीवारी की बाहर कदम रखकर समाज में पुरूषों की बराबरी से स्थान प्राप्त किया है. इसलिए सामाजिक, सांंस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्र में वह आगे है. १८ को होनेवाले चुनव में भी महिलाओं को ५० प्रतिशत आरक्षण है. सरंपच सीधे मतदाताओं द्वारा चुने जाएंगे. इसलिए इस चुनाव को और भी महत्व आ गया है. इसलिए सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में रहनेवाली पत्नी को सरंपच पद का ताज पहनाने के लिए पति को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है.

कौन मारेगा बाजी ?
ग्रामपंचायत के चुनाव भले ही सरपंच पद पर केंद्रीत है, फिरभी सदस्यों ने अपने-अपने वार्ड से वर्चस्व दिखाने से लगभग हजार से अधिक महिला सदस्य पद के लिए मैदान में है. मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के साथ-साथ विरोधियों को रोकने के लिए पतिदेव जुटे दिखाई दिए. ग्रामपंचायत चुनाव में कौन बाजी मारेगा? यह चुनावी नतीजे आने के बाद स्पष्ट होगा.
इन जगहों के लिए हो रहे चुनाव
ग्रामपंचायत—–२५२
सरपंच——–२५७
वॉर्ड———-८०८
सदस्य——–२०९७
निर्विरोध सरपंच—०५
निर्विरोध सदस्य—४१३
* आरक्षित महिला सरपंच
अनुसूचित जाति—-१८
अनुसूचित जनजाति—३२
सामान्य———-४६
अन्य पिछड़ावर्गिय—-२६

Related Articles

Back to top button