अमरावतीमुख्य समाचार

पति ने कुल्हाडी से पत्नी की हत्या कर डाली

शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिये तो हुआ विवाद

* सीमावर्ती जोगलीखेडे की सनसनीखेज घटना
* आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना
धारणी/ दि.10– शराब पीने के लिए पत्नी ने रुपए देने से मना कर दिया. इस बात पर गुस्से में आये पति ने पत्नी के सिर पर कुल्हाडी से कई वार किये. इस हमले में पत्नी की मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना मेलघाट के सीमा पर बसे जोगलीखेडे में उजागर हुई. मौके से फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये है, ऐसी जानकारी मोहदा पुलिस व्दारा दी गई.
मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट की सीमा पर बसे मध्यप्रदेश के जोखलेखेडे में रहने वाली सुमित्रा वठ्ठी (22) को देसली निवासी पिंटू उर्फ मनिराम (26) के प्रेम संबंध जुडे. उन दोनों ने परिवार की अनुमति लेकर प्रेम विवाह किया. मनिराम आदिवासी रिवाज के अनुसार घर जवाई के रुप में ससुराल में जोगली मध्यप्रदेश में परिवार के साथ रहने के लिए स्थायी हो गया.
इस बीच मनिराम को शराब की लत लगी. सोमवार की शाम शराब पीने के लिए रुपए दे, ऐसा कहते हुए मनिराम पत्नी सुमित्रा के पीछे पड गया. परंतु सुमित्रा ने रुपए नहीं दिये, जिससे दोनों के बीच शाब्दिक विवाद हुआ. इसके बाद दोनों में घमासान हंगामा होने लगा. इस झगडे में मनिराम का गुस्से का पारा काफी बढ गया. तब मनिराम ने उसकी पत्नी सुमित्रा के सिर पर कुल्हाडी से सपासप वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. काफी खुन बह जाने के कारण पत्नी सुमित्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद मनिराम जोगलीखेडे से सीमावर्ती तापी नदी पार कर मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट के चौराकुंड की दिशा में जंगल में अज्ञात स्थान पर फरार हो गया. परिवार के सदस्यों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस चौकी रामजीपुरा और पुलिस थाना मौदा की पुलिस का दल घटनास्थल पहुंचा. मौदा पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए लाश परिवार के हवाले की. इसके बाद फरार हुए मनिराम की खोज कर उसे गिरफ्तार किया गया. उसे गिरफ्तार करने के बाद उसे दो दिन पुलिस कस्टडी के बाद अदालत ने मनिराम को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये. कल मंगलवार को बैतुल जिले की पुलिस अधिक्षिका सिमला प्रसाद स्वयं पुलिस थाना मौदा व पुलिस चौकी रामजीपुरा तथा जोगली के घटनास्थल पहुंची. परिवार के सदस्यों से चर्चा कर उन्हें सांत्वना दी.

Related Articles

Back to top button