अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रेम विवाह के बाद पति ने की पत्नी की हत्या

सिर पर वजनी चीज मारकर कुएं में ढकेला

* आरोपी पति पुलिस की हिरासत में, जांच जारी
अमरावती/दि.18– जिले के शिरजगांव कस्बा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत खरपी शिवार परिसर में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार करने के बाद उसे कुएं में ढकेल दिया. जिससे उक्त महिला की मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने विनोद सम्मू युवने (33, सालेपुर पांढरी) नामक युवक को अपनी हिरासत में लिया मृतक महिला का नाम शारदा श्रीराम सलाडे (37) बताया गया है.

इस संदर्भ में मृतक महिला की मां द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि, 37 वर्षीय शारदा के पहले पति का काफी पहले निधन हो गया था. उस समय शारदा सलाडे रापनि में वाहक के तौर पर काम किया करती थी. उसी दौरान उसकी जान पहचान विनोद युवने के साथ हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हुए. जिसके चलते दोनों ने प्रेम विवाह करते हुए एक-दूसरे के साथ रहने का निर्णय लिया. हालांकि विनोद युवने पहले से शादीशुदा था. लेकिन वह अपनी पत्नी को छोडकर शारदा के साथ रहने लगा. जिसके चलते विगत करीब 7-8 वर्ष से शारदा सलाडे और विनोद युवने पति-पत्नी की तरह खरपी खेत परिसर स्थित कोठारी नामक व्यक्ति के खेत में रहा करते थे. जहां पर 14 मई की रात विनोद एवं शारदा के बीच भोजन बनाने को लेकर जोरदार झगडा हुआ. इस समय विनोद ने शारदा के सिर पर लाठी दे मारी और फिर उसे कुएं में भी ढकेल दिया. इसके चलते शारदा की मौत हो गई. यह बात 15 मई की दोपहर उजागर हुई. जिसके बाद शिरजगांव कस्बा पुलिस ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर गांववासियों की सहायता से शारदा के शव को कुएं से बाहर निकाला और घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. वहीं शारदा सलाडे की मां ने अपनी बेटी की मौत के लिए विनोद युवने को जिम्मेदार बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर शिरजगांव कस्बा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए विनोद युवने को गिरफ्तार किया. मामले में जांच जारी है.

Back to top button