अमरावती

विवाहिता की हत्या मामले में पति जेल रवाना

टेंभुरखेडा में गला घोटकर की थी हत्या

वरुड प्रतिनिधि/दि.९ – टेंभुरखेडा में मायके रह रही पत्नी का केबल से गला घोटकर हत्या करने के मामले में आरोपी पति को न्यायालयीन हिरासत सुनाई गई है. परिणाम स्वरुप उसे जेल रवाना किया गया है. 4 फरवरी को दोपहर 3 बजे के दौरान यह घटना घटीत हुई. दिपक राजेंद्र जिचकार (29, सावंगी) यह आरोपी पति का नाम है. पीसीआर के दौरान दिपक ने पत्नी अंकिता (23, सावंगी) की हत्या करने की कबुली दी. उसे 4 फरवरी को रात पुसला से गिरफ्तार किया गया था. विभक्त होने का उसका निर्णय मान्य न रहने से गला घोटा. इस तरह की कबुली उसने दी है, ऐसा वरुड पुलिस ने बताया. फौजदारी न्यायालय में आरोपी को जेल में न्यायीक हिरासत के तहत रवाना किया है. मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी कविता फडतरे, थानेदार प्रदीप चौगांवकर के मार्गदर्शन में एपीआई संघरक्षक भगत, हेडकाँस्टेबल सुनील आकोटकर, मनोज कलसकर, सदीप उले आदि कर रहे है.

Back to top button