अमरावती

अप्राकृतिक कृत्य कर पति ने पत्नी को देह व्यापार के लिए दबाव बनाया

मायके से 2 लाख रुपए लाने के लिए रात में घर से निकाला

अमरावती-/ दि.9   पति ने पत्नी के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर पत्नी को देह व्यापार के लिए दबाव बनाने लगा. इतना ही नहीं तो मायके से 2 लाख रुपए लाने के लिए घर से निकाल दिया. पीडित महिला ने गाडगे नगर पुलिस थाने में पति के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी पति बजरंग नगर निवासी दीपक आखरे के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
इस बारे में महिला ने बीते बुधवार की रात 9.45 बजे गाडगे नगर पुलिस थाने में आपबीती बताते हुए शिकायत दर्ज कराई. जिसमें महिला ने बताया कि, उसका एक बेटा है. उसका पति दीपक उसके साथ हमेशा अप्राकृतिक कृत्य करता है. इतना ही नहीं तो मारपीट कर हाथों पर चटके लगाता है. 3 दिसंबर की रात 8.30 बजे महिला के एक रिश्तेदार के साथ उसके पति ने विवाद किया. इतना ही नहीं तो मायके से 2 लाख रुपए लाने के लिए कहते हुए अगर ऐसा नहीं करती है, तो देहव्यापार कर रुपए लाकर देने के लिए शारीरिक व मानसिक रुप से यातनाएं देकर जान से मारने की धमकी दी. उसी रात घरसे बाहर भी निकाल दिया. उसके बाद महिला को उसके मामा-मामी उसे मायके लेकर आ गये. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोप दीपक आखरे के खिलाफ दफा 498 (अ), 377, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button