पति ने पत्नी के मुंह पर फेंका एसिड
अकोली के म्हाडा कालोनी परिसर की घटना
* 3 साल पहले दोनों का हुआ था प्रेम विवाह
* चरित्र पर संदेह व पैसों को लेकर हुआ था झगडा
अमरावती/दि.6 – स्थानीय अकोली परिसर की म्हाडा कालोनी में रहने वाले पति-पत्नी के बीच बीती रात पैसों के लेनदेन को लेकर झगडा हुआ. जिसके बाद गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी के चेहरे पर टॉयलेट क्लीनर के तौर पर प्रयुक्त होने वाला एसिड फेंक दिया. जिससे पत्नी के चेहरे व गर्दन की चमडी कुछ हद तक झुलस गई. इस मामले में खोलापुरी गेट पुलिस ने शुभम भास्कर आंधले (26) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसे अपनी हिरासत में लिया है.
इस संदर्भ में म्हाडा कालोनी निवासी 32 वर्षीय महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसका पहला विवाह वर्ष 2012 में हुआ था और उसे पहले पति से 11 वर्ष का एक बेटा है, जो फिलहाल उसके मायके में रहता है. वहीं वह अमरावती में रहकर एक ज्वेलरी शॉप में सेल्सगर्ल के तौर पर काम करती है. इसी दौरान 3 वर्ष पहले उसका शुभम आंधले से परिचय हुआ था. जिसके साथ प्रेम संबंध होने पर उसने और शुभम आंधले ने शादी कर ली थी. लेकिन शादी होने के बाद से ही शुभम आंधले उसके चरित्र को लेकर संदेह किया करता था. साथ ही हमेशा ही पैसों की मांग करते हुए उससे झगडा किया करता था. शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक कल 5 दिसंबर की रात 9 बजे शुभम आंधले हमेशा की तरह उसे ज्वेलरी शॉप से घर ले जाने हेतु अपनी दुपहिया वाहन पर सवार होकर पहुंचा और फिर दोनों ही दुपहिया वाहन पर सवार होकर घर जाने निकले. इस दौरान साई नगर के पास स्थित एक दुकान पर वाहन रोककर शुभम आंधले ने कोई चीज खरीदी और अपनी जेब में रख ली. पश्चात घर पहुंचने पर शुभम ने उससे 3500 रुपए मांगे और पैसे देने से मना करने पर झगडा करते हुए धक्का मुक्की करने लगा. जिससे उसका मोबाइल जमीन पर गिरकर फूट गया. ऐसे में उसने चिढकर शुभम की दुपहिया पर पत्थर मारकर उसका हेडलाइट तोड दिया और दुपहिया वाहन को नीचे गिरा दिया. इस समय जब वह अपने घर की ओर जाने निकली, तो शुभम ने उसे बीच में पकडकर अपनी जेब से एक बोतल निकाली और उसमें भरा पतला द्रव्य उसके चेहरे पर डाल दिया. जिससे उसके चेहरे, आंखों व गले पर जलन होनी शुरु हुई. जिसके चलते उसने तुरंत ही बाथरुम में जाकर अपने चेहरे व गले पर पानी के छिटे मारे. इस समय तक उसके ननद व नंदोई भी वहां पहुंच चुके थे. जिन्होंने डायल 112 पर फोन करते हुए पुलिस को सूचना दी और उसे तुरंत ही इर्विन अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया. जहां उसका फिलहाल इलाज चल रहा है.
इस बयान के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की धारा 124 (2), 352 व 351 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए शुभम आंधले को अपनी हिरासत में लिया. जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.