अमरावतीमहाराष्ट्र

लालची पत्नी से परेशान पति ने की आत्महत्या

पत्नी पर आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज

अमरावती/दि.7– लालची पत्नी से परेशान पति ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. यह घटना गत 9 मार्च को उजागर हुई. मृतक का नाम कुणाल सुधीप खेरडे है. इस मामले में मृतक के पिता खारीपुरा वरुड निवासी सुधीर मारोतराव खेरडे (70) की शिकायत पर वरुड पुलिस ने 5 अप्रैल को मृतक पत्नी रिना खेरडे (27) के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है और प्रकरण शेगांव पुलिस की तरफ भेज दिए जाने की जानकारी वरुड के थानेदार अर्जुन ठोसरे ने दी है.
जानकारी के मुताबिक कुणाल सुधीर खेरडे ने शेगांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी. उस समय शेगांव पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था. मामले की जांच जारी करते के दौरान मृतक के पिता ने बताया कि उसके बेटे कुणाल ने रिना के साथ प्रेमविवाह किया था. वह बाहरगांव काम के लिए गया था. साथ ही रिना को भी ले गया था. रिना हर समय पैसो के लिए उसे परेशान करती थी. रिना से परेशान होकर कुणाल ने यह कदम उठाया. 5 अप्रैल को पिता सुधीर खेरडे की शिकायत पर वरुड पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना शेगांव की रहने प्रकरण शेगांव पुलिस की तरफ ट्रांसफर कर दिया है.

Back to top button