अमरावती

पति ने की घर में तोडफोड

अमरावती /दि. 12– खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में अकोली रोड आंचलविहार कालोनी में रहने वाली महिला ने दी शिकायत में बताया कि, आरोपी अरविंद अर्जुन पांडे (45) महिला का पति है. घटना के समय पति बाहर से आया और घर की सामग्री की तोडफोड शुरू कर दी. आचारी सामान का सराटा हाथ में लेकर तोडफोड करते हुये महिला ने रोकने का प्रयास किया मगर आरोपी ने पत्नी पर सराटे से हमला बोल दिया. जिसके कारण वह घायल हो गयी. महिला ने घर से बाहर निकलकर चैनल गेट बंद किया और पुलिस के डायल 112 पर कॉल किया. महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिये ले जाया गया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर दफा 326, 504, 407 के तहत कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button