सडक दुर्घटना में पति-पत्नी और बेटा घायल
देवरी फाटा की घटना, सभी घायलो का इलाज अकोला के शासकीय अस्पताल में
* सभी घायल अमरावती जिले के मांजरी बोडखा-परसापुर ग्राम के
अमरावती /दि. 14- अकोट से अपने चारपहिया वाहन से गांव लौटते समय देवरी फाटा के पास रात के अंधेरे में मिट्टी का ढेर न दिखाई देने से हुई दुर्घटना में कार में सवार पति-पत्नी और बेटा गंभीर रुप से घायल हो गए. इन घायलो को वंचित बहुजन आघाडी के सामाजिक कार्यकर्ता पराग गवई और यशपाल जाधव ने समय पर अकोला के शासकीय वैद्यकीय अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया. इस कारण उनकी जान बच गई. यह सडक हादसा गुरुवार 13 जून की रात 8 बजे के दौरान घटित हुई. सभी जख्मी जिले के परतवाडा तहसील में आनेवाले मांजरी बोडखा-परसापुर के रहनेवाले है.
जानकारी के मुताबिक जख्मी के राजेश चंपालाल सावलकर (28), दुर्गा राजेश सावलकर (23) और रविन राजेश सावलकर (3) है. बताया जाता है कि, सावलकर परिवार ईंटभट्टी पर मजदूरी का काम करता है. वह कल रात चारपहिया वाहन से अपने गांव लौट रहा था. रात 8 बजे के दौरान देवरी फाटा के शासकीय छात्रावास के पास सडक पर मिट्टी के ढेर के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में राजेश, उसकी पत्नी दुर्गा और बेटा रविन गंभीर रुप से घायल हो गए. उसी समय अकोट से अपने चारपहिया वाहन से वंचित बहुजन आघाडी के सामाजिक कार्यकर्ता पराग गवई और यशपाल जाधव अकोला जा रहे थे तब उन्हें सावलकर परिवार सडक पर पडे दिखाई दिए. उन्हें सहायता करते हुए अपने वाहन से अकोला से शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अस्पताल में भर्ती किया. पति-पत्नी और बेटे पर अस्पताल में उपचार जारी है. तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है.