अमरावतीमहाराष्ट्र

पति- पत्नी रक्तदान शिविर

स्व. पुष्पा देवी व नारायणदास हेमराजानी की स्मृति में

* 67 दंपत्तियों ने रक्तदान कर दी सेवा
* हेमराजानी परिवार का आयोजन
* विधायक सुलभा खोडके ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/ दि. 17-स्थानीय रॉयली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में कल रविवार की सुबह 8.30 बजे से हेमराजानी परिवार द्बारा स्व. पुष्पादेवी व नारायणदास हेमराजानी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में 67 दंपत्तियों ने रक्तदान कर अपनी सेवाएं दी. इस अवसर पर उपस्थित विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि प्यार में पडने के लिए वैसे तो कोई दिन की आवश्यकता नहीं होती है. लेकिन हम पाश्चात्य संस्कृति को अपनाकर हर साल वेलेंटाइन डे मनाते है. जिसे हमने प्यार का प्रतीक घोषित कर दिया है. लेकिन एक परिवार और समाज के कुछ संगठन इस दिन प्यार और खून के रिश्तों को जोडकर जो आयोजन करते हैं. उसके कारण ही हेमराजानी परिवार द्बारा आयोजित यह रक्तदान शिविर एक अनोखा रिश्ता निर्माण करता है. पति पत्नी के इस प्यार भरे संबंधों को और मजबूत प्रदान करता है.
उल्लेखनीय है कि पिछले 20 वर्षो से हेमराजानी परिवार द्बारा पति पत्नी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस साल भी यह आयोजन किया गया था. इस समय हेमराजानी परिवार की ओर से जय हेमराजानी, शशि हेमराजानी, युवा नेता यश खोडके, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया, सुनील राणा, मनभरी के संचालक ओम प्रकाश खेमचंदानी, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सुरेश जैन, बकुल कक्कड, होटल ईगल के संचालक बिट्टू सलूजा, रघुवीर के संचालक चंद्रकांतभाई पोपट, किरण सामरा, पूर्व पार्षद प्रणीत सोनी, अजय सारस्कर, भूषण हरकुट, रक्तदान समिति अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, पूर्व महापौर विलास इंगोले, सुरेश रतावा, नरेश सोनवाल, हुकमीचंद खंडेलवाल, विशाल राठी, सीमेशभाई श्राफ, संयोजक श्याम शर्मा, युसूफ बारामतीवाला उपस्थित थे.
रक्तदान शिविर के दौरान सुलभा खोडके ने आगे कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में एकता का परिचय मिलता है. सामाजिक तानाबाना बुनने में आसानी होती है. समाज के हर घटक को जोडने का मौका मिलता है. वेलेंटाईन डे केवल शोर शराब कर व्यक्त करने की बजाय सामाजिक दायित्व निभाते हुए मनाने का महत्व अलग होता है. इस सामाजिक दायित्व के साथ हेमराजानी परिवार हमेशा ही रक्तदान समिति और मित्र परिवार के सहयोग से पिछले 20 सालों से यह कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है. इसके लिए आयोजकों को शुभकामनाएं.
रक्तदान शिविर में उपस्थित मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आयोजक हेमराजानी परिवार को शुभकामनाएं दी. उसके पश्चात रक्तदान शिविर की शुरूआत की गई. सुबह 8.30 बजे से दोपहर 4 बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में 67 दंपत्तियों ने रक्तदान कर अपनी सेवाएं दी. जिसमें अमोल- कल्याणी कुचे, मोहन- कविता लढ्ढा, रोहित-करूणा केडिया, प्रदीप- संध्या गुल्हाने, दीपक- दिशा खुरसडे, मारिया- कुजबुद्दीन हुसैन, जयश्री भारत बोरसरे, उमेश- ज्योति पनपालिया, संदीप- नीलम डिक्याव, रशीदा- हकीम धोराजीवाला, पूजा- अंकेश माडीवाले, अशोक- अनिता अग्रवाल, भावना- श्याम जडिया, रीता- राज गुप्ता, वंदना- पंकज कोचल, नयना- प्रशांत देशमुख.
स्वाति- हर्ष केशरवानी, निशा- नमित रावल, झबिया- रियाज कोठावाला, पूजा- प्रवीण भंसाली, संगीता- अमित देशमुख, प्रिया- अविनाश देशमुख, सोनाली-आशीष हिंगमिरे, कृष्णा-डॉ. रवि भूषण, डॉ. आभा- गोविंद लाहोटी, कुसुम- अली कौसर, मनीषा- रविन्द्र ठाकरे, स्नेह- मयूर पारेख, सोनल- नवनीत श्रोती, नंदिनी-प्रकाश व्यास, संतोष राजेन्द्र हरकुट, मुनीय- हुजेफा बगीचावाला, नेहा- महावीर चोपडा, फातेमा- नरूद्दीन अली, अलका- प्रवीण जाजू, प्रज्ञा- अद्बैत साउरकर, मनीषा- नीलेश येवतीकर, प्राची-उमंग बंग, अश्लेषा- भालचंद्र साठे, निधि- प्रमोद शर्मा, दीपिका- हितेश जगताप, पूनम- शरद गोहील.
श्रध्दा- जीतेन्द्र पोलगे, सारिका- अमित हरकुट, दिव्या-जतीन डोडेजा, संजय- नीलू शेरेकर, रितेश- रितिका व्यास, स्वर्णा- शिरिष मुले, कविता- गोपाल करवा, किशोर-संध्या शिरभाते, युसूफ- तसनीम बगीचावाला, उमेश-स्वप्रा पाटनकर, डॉ. घनश्याम- राधा बाहेती, हिमांशु- सोनल बाहेती, राहुल- प्रियंका पसारी, अशोक- संतोषी राठी, मारिया- मुफद्दल उज्जैनवाला, लुबाना- सैफुद्दीन संजीतवाला, कमलमीत- जस्सीनंदा, गुरप्रीत- मनप्रीत नंदा, राजेश्री- राजेंद्र पचगाडे, वसुधा- संजय दहीकर, फातिमा- नजरअली भोपालवाला, प्रज्ञा- सूर्यकांत बनसोड, ज्योति- सचिन काकडी, सतीश- आशा करवा, तसदुक- तमहीद हुसैन का समावेश था.
रक्तदान शिविर को सफल बनाने रक्तदान समिति अध्यक्ष महेन्द्र भूतडा, प्रा. अरविंद देशमुख, उपाध्यक्ष अजय दातेराव, श्याम शर्मा, सचिव सीमेश श्राफ, किसन सादानी, रितेश व्यास, हरि पूर्वा, संदीप खेडकर, युसूफ बारामती वाला, राकेश ठाकुर सुनील अग्रवाल, योगेन्द्र मोहोड, पिंटू शर्मा, उमेश पाटनकर, हितेश केडिया, किशोर शिरभाते, डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमोरियल कॉलेज रक्तपेढी की डॉ. अंजली खोसकर, डॉ. लीना लामखडे, डॉ. जगताप, सचिन काकडे, परशुराम पवार, हैरिस खान, स्वाति चुटे, नीलेश चौखंडे, दिनेश कथले, प्रतीक नेवारे, संजय दहीकर, स्नेहल खरात ने अथक प्रयास किए.

* 20 वर्षो से 7 परिवारों द्बारा सतत रक्तदान
हेमराजानी परिवार की ओर से पिछले 20 वर्षो से पति-पत्नी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. रक्तदान शिविर में रक्तदान करनेवाले ऐसे 7 परिवार है जो सतत 20 सालों से रक्तदान कर रहे हैं. जिनमें मुख्य रूप से राजेन्द्र हरकुट, वसंत साठे, डॉ. गोविंद लाहोटी, उमेश पनपालिया, राजेंद्र गुप्ता, अशोक अग्रवाल, पिंटू शर्मा के परिवार का समावेश है. हर साल यह सात परिवार सत्पत्नीक उपस्थित रहकर रक्तदान कर अपनी सामाजिक सेवाएं देते है.

Back to top button