* रक्तदान समिति का आयोजन
अमरावती /दि.25– दो दशकों से प्रेम दिवस अर्थात वैलेंटाइन डे के मौके पर पति-पत्नी संयुक्त रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली रक्तदान समिति ने इस बार आगामी 16 फरवरी रविवार को सुबह 8 बजे से अग्रसेन भवन में यह आयोजन रखा है. जिसमें पति-पत्नी को रक्तदान करने का आवाहन समिति ने किया. समिति ने बताया कि, पुष्पादेवी व नारायणदासजी हेमराजानी की पावन स्मृति में यह शिविर होने जा रहा है. जिसमें समिति के साथ ही हेमराजानी परिवार का योगदान है.
उल्लेखनीय है कि, पति-पत्नी संयुक्त रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित करने वाली अंबानगरी कदाचित समस्त देश में एकमात्र है. शिविर में सैकडों की संख्या में लोग अपने जीवनसाथी के संग सहर्ष रक्तदान करते आये हैं. मानवतापूर्ण कार्य में योगदान के लिए रक्तदाता युगल को आयोजकों की ओर से उपहार दिया जाता है और हर वर्ष नये अनुपम अंदाज में उनका अभिनंदन किया जाता है. इस बार भी रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में यह आयोजन होने जा रहा है. जिसमें अधिकाधिक संख्या में युवा पति-पत्नी से रक्तदान का अनुरोध समिति और हेमराजानी परिवार ने किया है. रक्तदान शिविर आयोजन के अवसरों को लेकर अमरावती की समस्त देश में चर्चा होती है. यहां प्रतिष्ठानों के उद्घाटन, वर्षगांठ, किसी की विवाह की वर्षगांठ, जन्मदिन के साथ-साथ मृत व्यक्तियों के तेरहवीं के आयोजन में भी रक्तदान शिविर होते हैं.