अमरावतीमहाराष्ट्र

पति का मुक्काम यवतमाल और कहा वह गुजरात में है

फोन पर मांगा तलाक

अमरावती /दि. 2– यवतमाल में ही मुक्काम रहते गुजरात रहने का दिखावा कर पति ने फोन पर ही तलाक मांगा रहने की शिकायत एक विवाहिता ने दर्ज की है. बडनेरा थाना क्षेत्र में मायके में रही संबंधित विवाहिता ने 30 मार्च को बडनेरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की थी. उसका पति यवतमाल के स्टेट बैंक कालोनी का रहनेवाला है. जनवरी 2018 से उस पर अत्याचार हो रहे है.
जानकारी के मुताबिक यहां रहनेवाली युवती का विवाह यवतमाल के युवक के साथ हुआ. शुरुआत में कुछ दिन अच्छे जाने के बाद पति ने अपनी पत्नी को मायके से पैसे लाने के लिए दबाव डालना शुरु किया. लेकिन शिकायतकर्ता विवाहिता के पिता गरीब रहने से वे पैसे नहीं दे पाए. इस कारण आरोपी ने उसके साथ गालीगलौच कर मारपीट करना, घर में किराणा लाकर न देना और शारीरिक व मानसिक अत्याचार करना शुरु कर दिया. पैसे न देने पर कुछ दिनों के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को मायके छोड दिया. अपना तबादला गुजरात हुआ है, वहां कुछ दिनों के बाद लेकर जाने का बहाना कर उसने पत्नी को मायके रहने मजबूर किया. महिला मायके रहते वह फोन पर तलाक मांग रहा था. वह गुजरात नहीं बल्कि यवतमाल में ही रहने का पता चलते ही वह ससुराल पहुंची तब उनमें विवाद हो गया. लेकिन फिर भी वह आरोपी के साथ रह रही. इस दौरान आरोपी द्वारा उस पर अत्याचार शुरु रखे जाने से वह बेटे को लेकर वापस मायके आ गई. यहां आने के बाद उसने महिला सेल में गुहार लगाई. लेकिन यहा समझौता नहीं हुआ. उपायुक्त की सूचना के मुताबिक बडनेरा पुलिस ने अंत में मामला दर्ज किया है.

 

Related Articles

Back to top button