अमरावती

पत्नियोें के मोबाईल से परेशान हुए पति

भरोसा सेल में पहुंची 624 शिकायतें

अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – पत्नी द्वारा अधिकांश समय मोबाईल पर लगे रहना अब पतियोें के लिए सिरदर्द साबित होने लगा है, और इस वजह से परिवारोें में कलह की स्थिति भी बन रही है. जिसके चलते विगत एक वर्ष के दौरान शहर पुलिस आयुक्तालय के भरोसा सेल में 624 शिकायतें प्राप्त हुई है.
बता दें कि, घरेलू विवाद, पति-पत्नी में एक-दूसरे को लेकर रहनेवाली संशय वृत्ति, पति की व्यसनाधिनता, सास-बहु के झगडे एवं ससुराल में विवाहीता की प्रताडना जैसे विभिन्न मामलों का भरोसा सेल में निपटारा किया जाता है. इन दिनोें भरोसा सेल में सोशल मीडिया व मोबाईल को जरूरत से ज्यादा समय देने और परिवार की जरूरतों की ओर ध्यान नहीं देने की वजह से उपजनेवाले विवाद भी पहुंच रहे है. किसी भी शिकायत का आवेदन आने पर भरोसा सेल के महिला व पुरूष पुलिस अधिकारियों द्वारा पति-पत्नी सहित संबंधित पक्षों को परिवार टिकाये रखने हेतु विवाद खत्म करने के संदर्भ में समुपदेशन किया जाता है और उनके बीच समझौता कराने का प्रयास किया जाता है. विगत जनवरी से दिसंबर 2020 के दौरान शहर पुलिस आयुक्तालय की भरोसा सेल के पास पति-पत्नी के झगडे को लेकर 624 शिकायतेें आयी थी. जिसमें से 162 मामलों में समझौता कराने में सफलता मिली. वहीं शेष 264 मामलों को अगली कार्रवाई के लिए आगे भेजा गया. वहीं 29 मामलों में कोई समाधान नहीं निकल पाने की वजह से ऐसे मामलों को धारा 498 अ के तहत अपराध दर्ज करने हेतु संबंधित पुलिस थानों में भेजा गया है. ऐसी जानकारी भरोसा सेल के पुलिस निरीक्षक दिलीप चौहान द्वारा दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि, वर्ष 2019 में भरोसा सेल के पास कुल 666 शिकायतें प्राप्त हुई थी. जिसमें से 182 मामलों को आपसी सामंजस्य के साथ सुलझाया गया और अब संबंधित परिवार राजी-खुशी ढंग से रह रहे है.

भरोसा सेल के जरिए विवादवाली स्थिति में उलझ चुके पति-पत्नी का समूपदेशन कर उनके बीच सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया जाता है. यदि पत्नी की शिकायत पर पति अथवा ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होती है, तो ऐसे परिवारों में संबंध बेहद तनावपूर्ण हो जाते है, लेकिन यदि इससे पहले आपसी सामंजस्य से मामला सुलझता है, तो परिवारों को बिखरने से बचाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button